जो काम पहले हो जाने चाहिए थे, कांग्रेस ने नहीं किए; राहुल गांधी ने खुले मंच से मानी गलती
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पटना में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में उनकी पार्टी को जोकाम पहले कर लेने चाहिए थे, वो नहीं किए गए। यह कांग्रेस की गलती है, जिसे हम स्वीकार कर रहे हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार में अपनी पार्टी की गलती मानते हुए कहा कि जो काम पहले हो जाने चाहिए थे, जिस गति से होने चाहिए थे, वो नहीं हुए। राजधानी पटना में संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि वह पहले शख्स हैं, जो यह गलती मान रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने अपनी गलती से सीख ली है। इसलिए कांग्रेस अब कमजोर, गरीब, दलित, ईबीसी, ओबीसी, महादलित इन सभी वर्गों को जोड़कर काम करेगी।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सोमवार को बिहार दौरे पर रहे। उन्होंने पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल में पार्टी के संविधान सुरक्षा और सामाजिक न्याय पर आयोजित सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान राहुल ने कहा कि बिहार में कांग्रेस पार्टी दलित, आदिवासी, महादलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा वर्ग को आगे बढ़ाने का काम करेगी।
उन्होंने कहा कि हाल ही में कांग्रेस ने बिहार में नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की गई है। जिलाध्यक्षों की सूची में दो तिहाई नाम दलित, पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग से है। पहले दो तिहाई जिलाध्यक्ष उच्च जातियों के होते थे। हमने इस बार बदलाव किया है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हमने बिहार में महिलाओं, दलितों और पिछड़ों को प्रतिनिधित्व देने का लक्ष्य रखा है। हम राजनीति में युवा और इन वर्गों के लोगों के लिए दरवाजा खोलना चाहते हैं। इस तरह हम बिहार का चेहरा बदलना चाहते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि देश में जब भी राजनीतिक बदलाव आया है, इसमें बिहार की जनता की भूमिका अहम रही है। यहां की जनता अब फिर से बदलाव करना चाहती है। हम मिलकर संविधान की रक्षा करेंगे और बिहार के हित में काम करेंगे।