किलकारी में आज सावन महोत्सव
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बच्चों की आंतरिक प्रतिभा को निखारने के लिए विगत चार वर्षों से प्रतिबद्ध किलकारी बिहार बालभवन पूर्णिया प्रमंडल के द
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।बच्चों की आंतरिक प्रतिभा को निखारने के लिए विगत चार वर्षों से प्रतिबद्ध किलकारी बिहार बालभवन पूर्णिया प्रमंडल के द्वारा रविवार को एकदिवसीय सावन महोत्सव का आयोजन किया गया है। इस सावन महोत्सव का मुख्य उद्देश्य है यहां के बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को प्रोत्साहित करते हुए, उन्हें सांस्कृतिक प्लेटफार्म प्रदान करना और श्रावण मास के उल्लास को रोमांचक व यादगार बनाना है। इस अवसर पर हर साल की तरह इस साल भी विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन राजकीय कन्या उच्च विद्यालय पूर्णिया परिसर में स्थित किलकारी बिहार बालभवन के प्रांगण में दोपहर के तीन बजे से होना प्रस्तावित है। आयोजित सावन महोत्सव में किलकारी के छात्र-छात्राओं के द्वारा ही अपने-अपने कला विधा में प्राप्त प्रशिक्षण को प्रदर्शित करने के लिए संस्कतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। विशेष तौर पर संगीत सभा के साथ मेहंदी प्रतियोगिता, फन गेम मुख्य आकर्षण के रूप में सावन महोत्सव के उल्लास को परिभाषित करेगी। वहीं प्रतियोगिता श्रेणी में राधा कृष्ण बनाओ प्रतियोगिता, खोजो पाओ प्रतियोगिता, बॉल डालो प्रतियोगिता और बोतल दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। सावन महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम का नाम 'सावन की घटा घनघोर' रखा गया है। आयोजित कार्यक्रम के बाबत किलकारी की पूरी टीम ने सभी तैयारी पूरी कर ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।