दस सालों में 28 हजार ट्रैक्टर बिके, 33 सौ ट्रेलरों का ही निबंधन
-7183 ट्रैक्टरों की खरीद कृषि कार्य के लिए हुई पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में दस सालों के भीतर 28 हजार के करीब ट्रैक्टरों का निबंधन हुआ। इस

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में दस सालों के भीतर 28 हजार के करीब ट्रैक्टरों का निबंधन हुआ। इसमें 7183 ट्रैक्टरों की खरीद कृषि कार्य के लिए हुई। ट्रैक्टरों के अनुपात में ट्रेलरों का रजिस्ट्रेशन काफी कम हुआ है। प्राप्त आंकड़े के मुताबिक इन दस सालों में जिले में महज 3275 ट्रेलरों का रजिस्ट्रेशन हो पाया है। मसलन साल में करीब दो सौ ट्रेलर बिना रजिस्ट्रेशन के रोड पर उतारे जा रहे हैं। इसके चलते परिवहन विभाग को सलाना लाखों के राजस्व का नुकसान भी हो रहा है। जानकारी के अनुसार व्यावसायिक ट्रैक्टरों के रजिस्ट्रेशन के लिए अलग से राशि देनी होती है।
विक्रेता एजेसियों की ओर से बिना निबंधन के ट्रेलर को रोड पर उतार जा रहा है। सड़कों पर बिना रजिस्ट्रेशन नंबर के ट्रेलर सहज दिख जाते हैं, फिर भी विभागीय हाकिमों के लिए जिले में सब कुछ ओेके है। --:कृषि कार्य के लिए खरीदे ट्रैक्टरों से व्यायसायिक कार्य: -हालांकि जिले में व्यावसायिक कार्यों के लिए रजिस्टर्ड ट्रैक्टरों की संख्या बीस हजार से ऊपर है। फिर भी कृषि कार्यों के लिए खरीद किए जाने वाले ट्रैक्टरों का उपयोग भी व्यावययिक कार्यों के लिए किया जाता है। विभाग से संबंध रखने वाले एक सूत्र के मुताबिक कृषि कार्य के लिए दो तरह के ट्रैक्टरों की बिक्री की जाती है। बड़े ट्रैक्टरों के रजिस्ट्रेशन पर पांच तथा छोटे ट्रैक्टरों पर तीन हजार रूपये बतौर रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करने पड़ते हैं। जबकि व्यावसायिक कार्यों के लिए खरीदे जाने वाले ट्रैक्टरों के रजिस्ट्रेशन पर 25 हजार रूपये के करीब रजिस्ट्रेशन चार्ज दिए जाने होते हैं। टैक्स में बचत के लिए लोग कृषि कार्य के लिए ट्रैक्टरों की खरीद कर बालू, ईंट, गिट्टी, सिमेंट आदि ढोने में इसका उपयोग कर रहे हैं। ऐसे ट्रैक्टरों के ट्रेलरों पर रजिस्ट्रेशन नंबर नदारद होते हैं। -बोले अधिकारी:--- -जिले में ट्रेलरों का शत- प्रतिशत रजिस्ट्रेशन हो रहा है। जिस किसी ने भी रजिस्ट्रेशन को लकर आंकड़े दिए हैं, वे गलत हैं। अगर बिना रजिस्ट्रेशन के या कृषि कार्य के रजिस्टर्ड ट्रैक्टर से व्यावसायिक काम लिए जा रहे हैं तो कोठ्र इसकी शिकायत करेगा तो जांचोपरान्त कार्रवाई होगी। -शंकर शरण ओमी, डीटीओ, पूर्णिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।