पूर्णिया विश्वविद्यालय को कुलपति के रुप में मिला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त साइंटिस्ट
-फोटो : 10 : पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय को तीसरे कुलपति के रुप में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त साइंटिस्ट मिल गय
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पूर्णिया विश्वविद्यालय को तीसरे कुलपति के रुप में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त साइंटिस्ट मिल गया है। राजभवन के द्वारा नवनियुक्त कुलपति विवेकानंद सिंह हाइड्रोलिक्स एवं जल संसाधन इंजीनियर हैं, जो वर्ष 1997 में पीएचडी आईआईटी कानपुर , हाइड्रॉलिक्स एवं जल संसाधन में एमटेक आईआईटी कानपुर से वर्ष 1991, हाइड्रॉलिक्स एवं जल संसाधन से इंजीनियरिंग बीआईटी सिंदरी से 1987 उत्तीर्ण कर सिविल इंजीनियरिंग बने। वर्तमान में एनआईटी पटना में डीन एकेडमिक के पद पर नियुक्त नवनियुक्त कुलपति विवेकानंद जल्द ही कुलाधिपति से मुलाकात के बाद पूर्णिया विश्वविद्यालय में योगदान देने पहुंचेंगे। नवनियुक्त कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह ने बताया कि वर्तमान में एनआईटी पटना में वे डीन एकेडमिक के पद पर हैं। जल्द ही एनआईटी पटना के विभागीय कार्यो का निपटारा कर वे राज्यपाल सह कुलाधिपति से मिलेंगे। कुलाधिपति से मिलने के बाद ही पूर्णिया विश्वविद्यालय में योगदान देने आयेंगें।
-आईआईटी कानपुर, एनआईएच रुड़की व बीआईटी के छात्रों को भी पढ़ा चुके हैं नवनियुक्त कुलपति :
-वर्तमान में एनआईटी पटना में डीन एकेडमिक के पद पर नियुक्त प्रो विवेकानंद सिंह ने पीएचडी आईआईटी कानपुर , हाइड्रॉलिक्स एवं जल संसाधन में एमटेक आईआईटी कानपुर से उर्तीण होने से पहले हाइड्रॉलिक्स एवं जल संसाधन में इंजीनियरिंग बीआईटी सिंदरी से उत्तीर्ण कर सिविल इंजीनियरिंग बने। वे प्रोफेसर, सीईडी एनआईटी पटना 31 अगस्त 2013 से अब तक है। इससे पहले एसोसिएट प्रोफेसर एनआईटी पटना में 2006-13 तक रहे। इसके पूर्व वैज्ञानिक सी एनआईएच, रुड़की, वैज्ञानिक बी एनआईएच रुड़की, प्रोजेक्ट एसोसिएट आईआईटी कानपुर व लेक्चरर अंशकालिक बीआईटी सिंदरी में रह चुके हैं। शोध कार्य में आरएंडडी प्रायोजित व परामर्श परियोजना में पूर्ण: 4 परियोजनाएं हैं। एनआईटी पटना में जल संसाधन के लिए डॉ. राजेंद्र प्रसाद चेयर के एसोसिएट प्रोफेसर वर्ष 2010 से 2013 तक रह चुके हैं। राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 36 पत्रिकाएं प्रकाशित हो चुकी हैं। राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 49 सम्मेलनों में भाग ले चुके हैं। छह पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। पीएचडी थीसिस पर्यवेक्षित 8 पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं। वे वर्तमान में एनआईटी पटना में चीफ प्रोक्टर,डीन रिसर्च व कंस्टेंसी व एचओडी सिविल इंजीनियरिंग के पद पर पदस्थापित हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।