रैंक कार्ड हासिल करने वाले छात्र-छात्राएं 19-20 नवंबर को करा सकते हैं नामांकन
-फोटो : पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय से रैंक कार्ड हासिल करने वाले दूसरी मेरिट लिस्ट में शामिल छात्र-छात्राएं 19 और 20 नवंबर
पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय से रैंक कार्ड हासिल करने वाले दूसरी मेरिट लिस्ट में शामिल छात्र-छात्राएं 19 और 20 नवंबर को एडमिशन करा सकते हैं। दूसरी मेरिट लिस्ट पर हुए नामांकन पूर्णिया विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर अपटूडेट होने के बाद तीसरी मेरिट लिस्ट जारी होगी, जिसके आधार पर पूर्णिया विश्वविद्यालय की पीजी की कुल 3264 सीटों में शेष बचे रिक्त सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। नामांकन के पश्चात रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया समाप्त होने के उपरांत पीजी की आंतरिक परीक्षा भी इसी माह से शुरू होगी। चूंकि पीजी का सेशन विलंब हो चुका है, ऐसी परिस्थिति में विश्वविद्यालय जल्द से जल्द नामांकन और पंजीयन के पश्चात पीजी फर्स्ट सेमेस्टर की आंतरिक परीक्षा के आयोजन की कवायद में लगा हुआ है।
...कुलपति के निर्देश पर पीजी में नामांकन को लेकर नोटिस जारी :
पूर्णिया विश्वविद्यालय की नामांकन समिति की बीते दिनों हुई बैठक में पीजी में नामांकन के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट जारी करने का निर्णय लिया गया है। तीसरी मेरिट लिस्ट जारी करने से पूर्व पीजी में अब तक हुए नामांकन को पूर्णिया विश्वविद्यालय के पीजी विभाग और महाविद्यालयों के द्वारा विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर अपटूडेट नहीं किया गया है, जिसके चलते महाविद्यालय और पूर्णिया विश्वविद्यालय के पीजी विभाग में कितने सीटों पर अब तक नामांकन नहीं हो पाया है, यह आंकड़ा विश्वविद्यालय के यूएमआईएस टीम के पास उपलब्ध नहीं है। नामांकन समिति की बैठक में ही यह तथ्य उभर कर आया था कि कई पीजी महाविद्यालयों में अब तक हुए नामांकन को अपडेट नहीं किया गया है। रैंक कार्ड के चलते कई छात्र-छात्राएं अभी तक स्नातकोत्तर में नामांकन नहीं करा पाए हैं। नामांकन समिति ने रैंक कार्ड हासिल करने वाले दूसरे मेरिट लिस्ट में शामिल छात्र-छात्राओं को नामांकन कराने का मौका देने का निर्णय लिया, जिसके आलोक में पूर्णिया विश्वविद्यालय ने द्वितीय मेरिट लिस्ट में शामिल वैसे छात्र छात्राएं जो रैंक कार्ड हासिल नहीं होने के चलते नामांकन नहीं करा पाए हैं ,उनके लिए नामांकन की तिथि निर्धारित कर दी है। पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर पवन कुमार झा के निर्देश पर डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर मरगूब आलम के द्वारा नोटिस जारी कर दिया गया है। जारी नोटिस में उल्लेख किया गया है कि वैसे विद्यार्थी जिनका चयन स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम सत्र 2024-26 में नामांकन हेतु द्वितीय मेधा सूची के आधार पर हुआ है तथा जिनका रैंक कार्ड निर्गत किया जा चुका है परन्तु जो नामांकन नहीं ले सके हैं, वे सम्बन्धित विषय में नामांकन ले सकते हैं। वहीं वैसे विद्यार्थी जिनका चयन स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम सत्र 2024-26 में नामांकन हेतु द्वितीय मेधा सूची के आधार पर हुआ है तथा जिनका रैंक कार्ड निर्गत नहीं हुआ है, वे रैंक कार्ड डाउनलोड करके सम्बन्धित विषय में नामांकन ले सकते हैं। नामांकन हेतु 19 से 20 नवंबर तक तिथि निर्धारित की गई है।
...नामांकन अपटूडेट होने के बाद विश्वविद्यालय जारी करेगा तीसरी मेरिट लिस्ट :
पीजी के कुल 3264 सीटों में रिक्त बचे सीटों पर नामांकन के लिए पूर्णिया विश्वविद्यालय तीसरी मेरिट लिस्ट जारी करेगा। तीसरी मेरिट लिस्ट जारी होने के उपरांत विश्वविद्यालय के द्वारा रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए तिथि निर्धारित की जायेगी। निर्धारित तिथि को पूर्णिया विश्वविद्यालय के पीजी विभाग और पीजी कॉलेजों में नामांकन लिया जायेगा। फिलहाल रैंक कार्ड हासिल करने वाले वैसे छात्राएं जो दूसरे मेरिट लिस्ट में शामिल हैं उनके नामांकन को लेकर 19 और 20 नवंबर तिथि निर्धारित की गई है। डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर महबूब आलम ने बताया कि पीजी के कुल 3264 सीटों में 2200 सीटों पर नामांकन हो चुका है। द्वितीय मेरिट लिस्ट में शामिल रैंक कार्ड हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं का एडमिशन होने के पश्चात शेष बचे सीटों पर नामांकन के लिए भी जल्द ही मेरिट लिस्ट घोषित की जाएगी और नामांकन की तिथि निर्धारित की जायेगी। दूसरी मेधा सूची पर पीजी में नामांकन नहीं करा पाये छात्र छात्राएं तीसरी मेरिट लिस्ट का इंतजार कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।