Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाPappu Yadav Urges Defence Corridor in Purnia to Rajnath Singh

पूर्णिया में डिफेंस कॉरिडोर हो स्थापित

-सांसद पप्पू यादव ने रक्षा मंत्री से की मुलाकात, सौंपा ज्ञापन पूर्णिया, वरीय संवाददाता। सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने दिल्ली में रक्षा मंत्री

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाThu, 12 Sep 2024 08:13 PM
share Share

पूर्णिया, वरीय संवाददाता। सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर पूर्णिया में रक्षा औद्योगिक गलियारा (डिफेंस कॉरिडोर) स्थापित करने का आग्रह किया। इस महत्वपूर्ण चर्चा के दौरान रक्षा मंत्री ने सांसद के अनुरोध पर सहमति जताते हुए इस मुद्दे को कैबिनेट में उठाने का आश्वासन दिया। सांसद ने रक्षा मंत्री को एक ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि पूर्णिया में भारतीय वायुसेना का एक महत्वपूर्ण बेस मौजूद है, जिसे पूर्णिया हवाई अड्डा या चुनापूर हवाई अड्डा कहा जाता है। यह बेस चीन-भारत युद्ध के दौरान भारतीय सेना को आपूर्ति पहुँचाने के लिए स्थापित किया गया था और अब यह उत्तर-पूर्व कॉरिडोर के क्षेत्र में एक बैकअप के रूप में कार्य करता है। सांसद ने यह भी बताया कि पूर्णिया की रणनीतिक स्थिति इसे नेपाल, बांग्लादेश और भूटान के निकट होने के कारण एक अत्यंत महत्वपूर्ण बनाती है। इसके अलावा पूर्णिया में पर्याप्त भूमि की उपलब्धता और पर्यावरणीय अनुकूलता इसे रक्षा कॉरिडोर स्थापित करने के लिए एक आदर्श स्थान बनाती है। पर्यावरण के दृष्टिकोण से पूर्णिया को देश का दूसरा दार्जिलिंग कहा जाता है, जिससे इसकी उपयुक्तता और भी बढ़ जाती है। यह पहल न केवल बिहार के विकास में एक मील का पत्थर साबित होगी, बल्कि देश की रक्षा और सुरक्षा में भी महत्वपूर्ण योगदान देगी। बता दें कि सांसद पप्पू यादव ने अपने चुनाव के संकल्प में भी पूर्णिया एयरपोर्ट से यात्री सेवा शुरू कराने की मांग के साथ इसे शामिल किया था। अपने अब तक के तीन महीने कार्यकाल में उन्होंने सदन में पूर्णिया के विकास के मुद्दे को लगातार उठा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें