जनता को गर्मी में रोज मिले 22 घंटे बिजली
पूर्णिया में सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने सौर ऊर्जा के लाभों और सरकारी योजनाओं पर एक शिविर में किसानों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि हर किसान को सौर ऊर्जा लगानी चाहिए जिससे बिजली की खपत कम...

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव सौर ऊर्जा से जुड़े एक विशेष शिविर में शामिल हुए। शिविर में किसानों को सोलर सस्टिम की उपयोगिता, इससे होने वाले फायदे और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को जागरूक करना और उन्हें सौर ऊर्जा की ओर प्रेरित करना था। सांसद पप्पू यादव ने कहा कि हर किसान हर मध्यम वर्ग के परिवार को सौर ऊर्जा लगाना चाहिए जो सभी लोगों के लिए फायदेमंद रहेगा। बिजली की खपत कम होगी और ज्यादा आर्थिक बोझ भी नहीं उठाना पड़ेगा। सांसद ने कहा कि सरकार द्वारा सब्सिडी भी दी जायेगी।
इसे हर परिवार को लगाना चाहिए। सांसद ने अपने कार्यालय और घर पर भी सौर ऊर्जा लगाने की बात कही। सांसद ने बिजली विभाग के अधिकारियों से कहा कि अभी गर्मी का समय है। सभी जगह बिजली मिले। जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो। रोज कम से कम 22 घंटा बिजली आपूर्ति हो। मौके पर पूर्णिया एसी, पूर्णिया ईस्ट के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के अलावा संजय सिंह, राजेश यादव, ई कुमार दिवाकर सिंह , डबलू खान ,मंटू यादव, सुडु यादव, नितेश गुप्ता, सुमित यादव, ई सुनिल यादव, संगम आदि मौजूद रहे। बिजली आपूर्ति बाधित होने से उपभोक्ता परेशान: जानकीनगर। बनमनखी प्रखंड के रूपौली दक्षिण पंचायत के अंतर्गत वार्ड नंबर 11 में ट्रांसफार्मर काफी दूर रहने के कारण अंतिम छोर पर बसे लोगों को बिजली की आपूर्ति नहीं हो पाती है। मजबूरन लोगों को अंधेरे में रहना पड़ रहा है। उपभोक्ताओं ने बताया कि वार्ड नंबर 11 में ट्रांसफार्मर की जरूरत है। ट्रांसफार्मर दूर रखने के कारण बिजली की कमी रहती है और लोगों को अंधेरे में रहना पड़ रहा है। उपभोक्ताओं ने वद्यिुत अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन भेजकर जल्द ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।