Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाMP Pappu Yadav Calms Public Unrest After Snake Bite Death in Purnia

सांप के डसने से बालक की मौत, अस्पताल में हंगामा

-पप्पू यादव ने कराया शांत, उठाया अस्पताल के कुव्यवस्था पर सवाल पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने बुधवार को नगर नि

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाWed, 4 Sep 2024 07:37 PM
share Share

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने बुधवार को नगर निगम क्षेत्र के मिल्की वार्ड नम्बर 10 में आम लोगों द्वारा किये जा रहे हंगामा को शांत कराया। उन्होंने पीड़ितों को समझा-बुझाकर शांत कराया और घटना की विस्तृत जानकारी ली। सांसद पप्पू यादव को नगर निगम क्षेत्र के मिल्की वार्ड नम्बर 10 में मो. नईम के इकलौते 6 वर्षीय पुत्र अशद रजा की सांप काटने के कारण मृत्यु के बाद परिजनों द्वारा जीएमसीएच अस्पताल में हंगामा करने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही वे अस्पताल गये और वहां उन्होंने पीड़ित परिवार को समझा-बुझाकर शांत किया। घटना की विस्तृत जानकारी ली। इसके बाद सांसद पप्पू यादव ने जीएमसीएच अस्पताल के डॉक्टरों और मेडिकल कॉलेज के उपाधीक्षक से मुलाकात कर घटना की पूरी जानकारी प्राप्त की। सांसद पप्पू यादव ने शोकाकुल परिवार से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की और उन्हें ढांढस बंधाया। साथ ही उन्होंने अपनी ओर से पीड़ित परिवार को 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान की। सांसद पप्पू यादव ने कहा कि लगातार अस्पताल से शिकायत मिलता है कि यहां सिनीयर डॉक्टर की कमी है। जूनियर डॉक्टर से काम लिया जाता है जो मरीज को सही इलाज नहीं कर पाते हैं। पूर्णिया डीएम से इस मामले में बात की। सांसद ने कहा की जल्द स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात कर मेडिकल कॉलेज का व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए बात करेगें। हर परिस्थिति में पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में मरीजों के लिए व्यवस्था दुरुस्त करायेंगे। इस मौके पर प्रतिनिधि अफरोज आलम, संजय सिंह, दिवाकर चौधरी, राजेश यादव, मंटू यादव, संजय विश्वास, कुनाल कुमार, मनोज यादव,चन्द्र कुमार यादव आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें