Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाHandwashing Program Held for Children in Sauraha Village

आंगनबाड़ी में हाथ धुलाई कार्यक्रम

केनगर प्रखंड के जगनी पंचायत के सौराहा गांव में आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों के लिए हाथ धुलाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुखिया मंगल ऋषि ने बच्चों को गंदे हाथों से होने वाली बीमारियों के बारे में बताया...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाThu, 19 Sep 2024 06:19 PM
share Share

केनगर, एक संवाददाता। केनगर प्रखंड के जगनी पंचायत के वार्ड संख्या 10 स्थित सौराहा गांव के आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या-231 में मुखिया मंगल ऋषि की अध्यक्षता में बच्चों को हाथ धुलाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान बच्चों को गंदे हाथ से होने वाले बीमारियों के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही कहा गया कि हाथ को साफ सुथरा रखने से संक्रमण जैसी बीमारियों से भी सुरक्षा मिलेगी। इस दौरान बच्चों को खाना खाने से पहले और शौच के बाद साबुन से हाथ धोने का प्रैक्टिकल स्वच्छता पर्यवेक्षक किशोर कुमार द्बारा कराया गया। ताकि हाथ व नाखून में कोई गंदगी न रह जाए। वहीं मुखिया ने बच्चों को स्वच्छता के कई टिप्स दिए। मौके पर सेविका पुष्पा देवी एवं सहायिका पूनम देवी के अलावा दर्जनों स्वच्छता कर्मी और स्थानीय लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें