अग्नि पीड़ितों से मिले विधायक, जल्द सरकारी सहायता दिलाने का भरोसा
कसबा, एक संवाददाता। पिछले दिनों कसबा प्रखंड के लखना पंचायत अंतर्गत वार्ड 6 मजगामा में आग लगने की घटना में में पांच घर जलकर राख हो गया था।

कसबा, एक संवाददाता। पिछले दिनों कसबा प्रखंड के लखना पंचायत अंतर्गत वार्ड 6 मजगामा में आग लगने की घटना में में पांच घर जलकर राख हो गया था। जिसमें लाखों की सम्पत्ति नष्ट हो गया। इसकी सूचना पर विधायक मो. आफाक आलम अग्नि पीड़ित क्षेत्रों का दौरा किया तथा अग्निपीडित परिवरों से मिल जल्द ही सरकारी सहायता दिलाले का भरोसा दिया। पिछले दिनों देर रात अगलगी की घटना में पांच घर जलकर राख हो गया था। घर में रखे नकदी सहित वर्तन, फर्नीचर, कपड़ा आदि जलकर राख हो गया था। कसबा विधायक ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अभी गर्मी का मौसम है।
इस मौसम में थोड़ी सी भी लापरवाही से घर में आग लगने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए खाना बनाने के बाद चुल्हे को पूरी तरह से बुझा दे। वहीं गाय के गोहाल में रात के समय मच्छर भगाने के लिए अलाव लगाकर धुंआ किया जाता है। धुंआ करने के बाद अलाव को पानी से बुझा दें। इस मौके पर विधायक के साथ पूर्व लखना पंचायत मुखिया मो. एजाज सहीत कई पंचायत प्रतिनिधि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।