Hindi Newsबिहार न्यूज़Prashant Kishore praised Chirag Paswan on BPSC attacked on BJP and Nitish

BPSC पर प्रशांत किशोर ने की चिराग पासवान की तारीफ; केंद्रीय मंत्री के बहाने BJP और नीतीश को घेरा

  • प्रशांत किशोर ने कहा है चिराग पासवान एक सुलझे हुए नेता हैं और उनके मित्र भी हैं। देर से ही सही लेकिन उन्होंने छात्रों के मुद्दे को उठाया। उनका यह कदम स्वागत योग्य है कि उन्होंने बिहार के बच्चों का सपोर्ट किया है। पहले यह बात विपक्ष, छात्र और प्रशांत किशोर बोल रहे थे।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 19 Jan 2025 05:18 PM
share Share
Follow Us on
BPSC पर प्रशांत किशोर ने की चिराग पासवान की तारीफ; केंद्रीय मंत्री के बहाने BJP और नीतीश को घेरा

बीपीएससी पर जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर की लड़ाई जारी है। इस बीच नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्री और लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने री-एग्जाम की मांग करके प्रशांत किशोर के स्टैंड को सपोर्ट कर दिया है। पीके ने चिराग पासवान की मांग का स्वागत करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भारतीय जनता पार्टी को एक साथ लपेटने की कोशिश की है। पिछले दिनों चिराग पासवान ने बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए परीक्षार्थियों की दोबारा परीक्षा लेने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि वे प्रशांत किशोर के मुद्दे से सहमति रखते हैं। राज्य सरकार से सुनिश्चित करने कहा है कि किसी परीक्षार्थी के साथ अन्याय ना हो।

प्रशांत किशोर ने कहा है चिराग पासवान एक सुलझे हुए नेता हैं और उनके मित्र भी हैं। देर से ही सही लेकिन उन्होंने छात्रों के मुद्दे को उठाया। उनका यह कदम स्वागत योग्य है कि उन्होंने बिहार के बच्चों का सपोर्ट किया है। पहले यह बात विपक्ष, छात्र और प्रशांत किशोर बोल रहे थे। अब भारत सरकार के मंत्री और एनडीए के घटक दल के बड़े नेता बोल रहे हैं कि बीपीएससी परीक्षा में धांधली हुई है और री एग्जाम होना चाहिए। इसका जवाब और सरकार, बीजेपी और जदयू के नेता को देना चाहिए।

ये भी पढ़ें:प्रशांत के मुद्दों से चिराग भी सहमत, बोले- धांधली हुई है, दोबारा परीक्षा ले BPSC

पीके ने कहा कि बच्चों के साथ अन्याय हुआ है जिसकी लड़ाई जारी रहेगी। यह मामला बीपीएससी तक सीमित नहीं है बल्कि जिन जिन परीक्षाओं में पूर्व में पेपर लीक और गड़बड़ियां हुईं उन सबके मामले उठाए जा रहे हैं। बिहार सरकार को यह सोचना चाहिए कि बच्चों के साथ अन्याय नहीं हो। यह काम तब होगा जब बीपीएससी का री एग्जाम लिया जाएगा। इस बात पर भी चर्चा होना चाहिए कि सर्दी की रात में पुलिस ने कैसे छात्रों पर पानी का बौछाड़ किया और दौड़ा दौड़ा कर पीटा।

ये भी पढ़ें:दो वकील दें, बच्चों को कानूनी मदद करें; BPSC छात्रों से राहुल की मुलाकात पर पीके
ये भी पढ़ें:पीके की मानसिक हालत ठीक नहीं, मैं इलाज कराऊंगा; नीतीश के स्वास्थ्य मंत्री का तंज
ये भी पढ़ें:अब अफसरों पर केस करेंगे प्रशांत किशोर, बोले- तैयार रहें, किसी को नहीं छोड़ेंगे
ये भी पढ़ें:प्रशांत किशोर ने 14 दिनों बाद अनशन तोड़ा, BPSC छात्रों के हाथ पिया जूस
ये भी पढ़ें:प्रशांत किशोर वाली बस को दिलीप छाबड़िया ने वैनिटी वैन बनाया था, वसूले थे कई लाख
अगला लेखऐप पर पढ़ें