Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाSenior Advocate SD Sanjay Appointed as Additional Solicitor General by Supreme Court

एसडी संजय सुप्रीम कोर्ट में बने एडिशनल सॉलिसिटर जनरल

पटना हाईकोर्ट के वरीय अधिवक्ता एसडी संजय को सुप्रीम कोर्ट द्वारा केंद्र सरकार के एडिशनल सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) के रूप में नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति तीन वर्षों के लिए की गई है। एसडी संजय ने 1984...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाTue, 10 Sep 2024 12:44 PM
share Share

पटना हाईकोर्ट के वरीय अधिवक्ता एसडी संजय समेत पांच अन्य अधिवक्ताओं को सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार का एडिशनल सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) नियुक्त किया गया है। केंद्रीय कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने उन्हें नियुक्त किया है। इनकी नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्षों के लिए की गई है। एएसजी की नियुक्ति प्रधानमन्त्री की अध्यक्षता वाली कमेटी करती है, जिसमें गृहमंत्री भी शामिल रहते हैं।

एसडी संजय वर्ष 1984 में दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने पटना हाईकोर्ट में वकालत पेशे की शुरुआत की। वर्ष 2010 में इन्हें पटना हाईकोर्ट में बिहार सरकार का अपर महाधिवक्ता बनाया गया। वर्ष 2015 में केंद्र सरकार ने पटना हाईकोर्ट में केंद्र का पक्ष रखने के लिए एडिशनल सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया। एएसजी बनाए जाने पर हाईकोर्ट के वकीलों ने एसडी संजय को बधाई दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें