Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाRural Development Minister Criticizes Tejashwi Yadav s Leadership and Announces School Repair Funds

तेजस्वी की यात्रा फ्लॉप साबित होगी : श्रवण कुमार

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने तेजस्वी यादव की यात्रा को फ्लॉप बताते हुए कहा कि राजद के लोग सत्ता में आने के बाद जनता को भूल जाते हैं। उन्होंने कहा कि जमीन के बदले नौकरी मामले में कानून का...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाWed, 18 Sep 2024 12:57 PM
share Share

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को जब काम करने का मौका मिला तो उन्होंने उसमें कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई, बल्कि अराजकता फैलाने का ही काम किया। वहीं, अब चुनाव नजदीक आते ही यात्रा पर निकले हैं। उनकी यह यात्रा पूरी तरह से फ्लॉप साबित होगी। मंत्री बुधवार को जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित जन-सुनवाई कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि सत्ता में आने के बाद राजद के लोग जनता को भूल जाते हैं। जमीन के बदले नौकरी मामले में कोर्ट की ओर से जारी समन पर उन्होंने कहा कि कानून के विरुद्ध कार्य करने वालों को अनेक प्रकार की मुसीबतों का सामना करना पड़ता है, कोई भी इसे टाल नहीं सकता है। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में छोटे-छोटे मरम्मत कार्य करने के लिए प्रधानाध्यापकों को 50-50 हजार रुपये दिये जाएंगे। विद्यालयों में साफ-सफाई, बल्ब, पंखा, ट्यूब लाइट, शौचालय, नल, टंकी, खिड़की, किवाडी ब्लैक बोर्ड बेंच-डेस्क, टेबल, किचेन सामग्री, खेलकूद से संबंधित समार्गी, स्कूल की छत, टूटे हुए फर्श आदि कि मरम्मत उक्त राशि से कराई जाएगी। इस निर्णय से विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं में बेहतरी आएगी और बच्चों को इसका लाभ मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें