RCF Singh Joins Jan Suraj Party with Prashant Kishor s Support आरसीपी सिंह ने थामा जन सुराज का दामन, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsRCF Singh Joins Jan Suraj Party with Prashant Kishor s Support

आरसीपी सिंह ने थामा जन सुराज का दामन

जदयू के पूर्व अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने जन सुराज पार्टी में शामिल हो गए हैं। प्रशांत किशोर की उपस्थिति में रविवार को यह घोषणा की गई। आरसीपी सिंह ने पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर इस निर्णय को लिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSun, 18 May 2025 07:46 PM
share Share
Follow Us on
आरसीपी सिंह ने थामा जन सुराज का दामन

जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने जन सुराज पार्टी का दामन थाम लिया है। रविवार को जन सुराज के कार्यलाय में पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर की मौजूदगी में वह पार्टी में शामिल हुए। इसके साथ ही आरसीपी सिंह की पार्टी ‘आसा का भी जन सुराज में विलय हो गया, जिसका गठन अक्टूबर, 2024 में किया गया था। मौके पर प्रशांत किशोर ने कहा कि राज्य में व्यवस्था बदलाव की मुहिम में शामिल होने के लिए आरसीपी सिंह का मैं जन सुराज में स्वागत करता हूं। आरसीपी सिंह ने कहा कि मैंने जन सुराज की विचारधारा से प्रभावित होकर इस पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया।

पार्टी में शामिल करने के लिए मैं प्रशांत किशोर का आभारी हूं। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में पिछले 35-36 सालों में सत्ता बदली पर व्यवस्था नहीं। आज भी राज्य के विद्यार्थियों को आवासीय-जातीय प्रमाणपत्र बनवाने के लिए भी मशक्कत करनी पड़ती है। इस मिलन समारोह में जन सुराज के मनोज भारती और वाईबी गिरि आदि नेता उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।