NDA Seat Sharing Discussions Scheduled for Late June or Early July Jitan Ram Manjhi Reveals एनडीए में सीट शेयरिंग पर जून-जुलाई में बात : मांझी, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsNDA Seat Sharing Discussions Scheduled for Late June or Early July Jitan Ram Manjhi Reveals

एनडीए में सीट शेयरिंग पर जून-जुलाई में बात : मांझी

एनडीए में सीट बंटवारे पर चर्चा जून के अंतिम सप्ताह या जुलाई के पहले सप्ताह में होगी। जीतनराम मांझी ने कहा कि सभी घटक दलों को सम्मानजनक सीटें मिलेंगी। नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए चुनाव लड़ेगा और...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाMon, 28 April 2025 06:02 PM
share Share
Follow Us on
एनडीए में सीट शेयरिंग पर जून-जुलाई में बात : मांझी

एनडीए में सीट बंटवारे पर जून के अंतिम सप्ताह या जुलाई के प्रथम सप्ताह में घटक दलों के बीच चर्चा होगी। सोमवार को दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद हम के संरक्षक सह केंद्रीय एमएसएमई मंत्री जीतनराम मांझी ने यह जानकारी दी। कहा कि हमें कितनी सीट चाहिए, इसे लेकर कोई संख्या तय नहीं है। लेकिन उम्मीद है कि सबको सम्मानजनक सीटें मिलेंगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि चुनाव में एनडीए का नेतृत्व कौन करेगा, इस मसले पर कोई असमंजस की स्थिति नहीं है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए के घटक दल चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने दावा किया कि इस बार एनडीए 225 सीट जीतेगा। साथ ही फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनेगी। मांझी ने कहा कि बीस सूत्री कमेटी में हमें नजरअंदाज़ किया गया है। इसी मसले पर हमने गृह मंत्री से मिलकर जानकारी दी है। भाजपा नेताओं ने भी माना है कि गड़बड़ी हुई है। जहां गड़बड़ी है, वहां बीस सूत्री में कुछ नाम जोड़े जाएंगे।

राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा ताड़ी को शराबबंदी से बाहर किये जाने के बयान पर मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार पहले ही इसे फ्री किए हुए हैं। मद्यनिषेध के तहत यह फ्री है। हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हैं कि उन्होंने समीक्षा की और जो थोड़ा पी लेते हैं, उन्हें केवल पेनाल्टी लगाकर छोड़ने की बात की गई है। लेकिन, अधिकारी उन्हें जेल में डाल देते हैं जो पेनाल्टी नहीं दे पाते हैं। इस मामले में सरकार को अपने तंत्र पर कड़ाई करनी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।