पीएम का संदेश, कोई भारत को झुका नहीं सकता : विजय
संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि भारत किसी भी हस्तक्षेप से नहीं झुकेगा। ऑपरेशन सिंदूर स्थगित हुआ है, लेकिन यह स्थायी युद्ध विराम नहीं है। प्रधानमंत्री ने आतंकवाद और कश्मीर पर भारत की...

संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि भारत अपनी नीतियों, हितों एवं स्वाभिमान के विरुद्ध किसी के हस्तक्षेप अथवा धौंस से झुकने वाला नहीं है। यह कह कर कि ऑपरेशन सिंदूर अभी सिर्फ स्थगित हुआ है यानी यह स्थायी युद्ध विराम नहीं है, प्रधानमंत्री ने दुनिया को यह संदेश दे दिया है कि कोई उसे झुका नहीं सकता। मंगलवार को जदयू दफ्तर में पत्रकारों से बात करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि पहलगाम की नृशंस आतंकी घटना एवं उसके प्रत्युत्तर में भारतीय सेना के सफल ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए आतंकवाद एवं कश्मीर के संबंध में जो सिद्धांत एवं नीति को रेखांकित किया है, वह प्रशंसनीय है।
खास तौर से यह घोषणा कि कोई आतंकवादी गतिविधि युद्ध की श्रेणी में मानी जाएगी तथा आगे कश्मीर पर कोई भी बात सिर्फ पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर होगी न कि पूरे कश्मीर पर, इस बात का स्पष्ट संदेश है। अब आतंकवाद एवं कश्मीर पर किसी बातचीत के लिए भारत की यही नई सामान्य नीति होगी। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, विधानपार्षद ललन कुमार सर्राफ, संजय गांधी, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद व प्रकोष्ठों के संयोजक प्रो. नवीन आर्य चंद्रवंशी भी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।