Hindi NewsBihar NewsPatna NewsGovernment Approves Guest Lecturers for Para Medical Institutions to Enhance Education

पारा मेडिकल संस्थान ले सकेंगे अतिथि व्याख्याता व डिमोंस्ट्रेटर की सेवा

राज्य के 56 पारा मेडिकल संस्थानों को पढ़ाई में सुधार के लिए अतिथि व्याख्याता और डिमोंस्ट्रेटर की सेवा लेने की अनुमति दी गई है। यह सेवा एक वर्ष के लिए संविदा पर उपलब्ध होगी। सरकार ने इन संस्थानों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाWed, 25 Sep 2024 08:40 PM
share Share
Follow Us on

राज्य के सभी 56 पारा मेडिकल संस्थान पढ़ाई व्यवस्था बेहतर करने के लिए अपने संस्थान में अतिथि व्याख्याता और डिमोंस्ट्रेटर की सेवा ले सकेंगे। संविदा पर यह सेवा एक वर्ष के लिए ही ली जा सकेगी। सरकार ने पारा मेडिकल संस्थानों में व्याख्याता और डिमोंस्ट्रेटर की कमी को पूरा करने और नियमित पढ़ाई कराने के उद्देश्य से यह प्रस्ताव स्वीकृत किया है। इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है। सात निश्चय के तहत प्रदेश में 28 नए पारा मेडिकल संस्थान खोलने का निर्णय लिया गया था, जिसमें 20 संस्थान का संचालन सत्र 2021 से किया जा रहा है। सात नए मेडिकल कालेजों में भी पारा मेडिकल संस्थान खोले जाने हैं। वर्तमान में अभी कुल 30 पारा मेडिकल संस्थानों में पारा मेडिकल कोर्स और 26 पारा मेडिकल संस्थानों में सर्टिफिकेट कोर्स संचालित हैं। हाल ही में सरकार ने पारा मेडिकल संस्थानों के लिए 1235 शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक पद पर नियुक्ति का प्रस्ताव स्वीकृत किया है। लेकिन जब तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं होती तब तक अस्थायी रूप से पारा मेडिकल संस्थान संविदा पर व्याख्याता और डिमोंस्ट्रेटर की सेवा ले सकेंगे। विभाग के आदेश के अनुसार अतिथि व्याख्याता को एक घंटे की कक्षा के लिए 1400 रुपए मानदेय दिए जाएंगे। यह राशि महीने में 45 हजार से अधिक नहीं होगी। इसी प्रकार अतिथि डिमोंस्ट्रेटर को प्रति घंटे की क्लास के एवज में आठ सौ रुपये दिए जाएंगे। महीने में यह राशि 25 हजार से अधिक नहीं होनी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें