Bihar Government Revokes Order on Employee Leave During Operation Sindoor बिहार सरकार ने छुट्टी नहीं देने का निर्णय वापस लिया, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsBihar Government Revokes Order on Employee Leave During Operation Sindoor

बिहार सरकार ने छुट्टी नहीं देने का निर्णय वापस लिया

बिहार सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी स्वीकृत नहीं करने का आदेश वापस ले लिया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने सुरक्षा स्थिति में सुधार को देखते हुए सभी असैनिक एवं पुलिस सेवा...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाThu, 15 May 2025 08:06 PM
share Share
Follow Us on
बिहार सरकार ने छुट्टी नहीं देने का निर्णय वापस लिया

बिहार सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दिए गए सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी स्वीकृत नहीं करने के आदेश को वापस ले लिया। गुरुवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में निर्देश जारी किया। विभाग के अनुसार तत्कालीन संवेदनशील परिस्थितियों को देखते हुए राज्य सरकार के सभी असैनिक एवं पुलिस सेवा के कर्मियों को सामान्यतया दी जाने वाली छुट्टी स्वीकृत नहीं करने का निर्देश दिया गया था। भारत-पाकिस्तान सीमा पर हालात सामान्य होने के बाद राज्य सरकार ने अब अधिकारियों और कर्मचारियों को अवकाश देने की अनुमति दे दी है। विभाग के सचिव मो. सोहैल की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि सुरक्षा स्थिति में सुधार और हालात सामान्य होने के मद्देनजर विचार करने के बाद पूर्व में जारी निर्णय को बदल दिया गया है।

सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में सभी अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, विभागाध्यक्षों, प्रमंडलीय आयुक्तों और जिलाधिकारियों को यह निर्देश जारी किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।