Arrest of Saurabh Kumar with Firearm in Naubatpur Key Suspect in Attempted Murder Case नौबतपुर में हथियार के साथ आरोपित अल्टर गिरफ्तार, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsArrest of Saurabh Kumar with Firearm in Naubatpur Key Suspect in Attempted Murder Case

नौबतपुर में हथियार के साथ आरोपित अल्टर गिरफ्तार

नौबतपुर में 22 वर्षीय सौरभ कुमार उर्फ अल्टर को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक पिस्टल और चार कारतूस मिले हैं। वह चिरौरा गांव का रहने वाला है और उस पर प्रशांत कुमार पर हत्या की नीयत से गोलीबारी करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाTue, 19 Nov 2024 05:36 PM
share Share
Follow Us on
नौबतपुर में हथियार के साथ आरोपित अल्टर गिरफ्तार

नौबतपुर में मंगलवार को हथियार के साथ आरोपित सौरभ कुमार उर्फ अल्टर (22 ) को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से पिस्टल और चार कारतूस बरामद हुआ है। वह चिरौरा गांव का रहने वाला है। चार नवंबर को चिरौरा निवासी प्रशांत कुमार पर अपराधियों ने हत्या की नीयत से गोलीबारी की थी। हालांकि प्रशांत बाल-बाल बच गया था। उन्होंने इसकी लिखित शिकायत नौबतपुर थाने में की थी, जिसमें उन्होंने कई युवकों पर हत्या की नीयत से गोली चलाने का आरोप लगाया था। जिसमें अल्टर भी आरोपित था। इस बीच सोमवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित अल्टर अपने बहनोई के घर सोना गांव में छुपकर रहा है। नौबतपुर और पिपलाव पुलिस ने छापेमारी कर सौरभ कुमार उर्फ अल्टर को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से एक पिस्टल और चार गोली बरामद हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।