Hindi Newsबिहार न्यूज़patna zoo fare will increased government make plan

पटना जू में सैर-सपाटा होगा महंगा, किराया दोगुना करने की तैयारी

  • संजय गांधी जैविक उद्यान में तकरीबन नौ हजार लोग पास से सैर करने पहुंचते हैं। इसके शुल्क में करीबन डेढ़ गुना की बढ़ोतरी करने की तैयारी है। तीन महीने का शुल्क एक हजार रुपये है, जिसे बढ़ाकर 1500 रुपये किया जाएगा।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, कार्यालय संवाददाता, पटनाThu, 20 Feb 2025 06:38 AM
share Share
Follow Us on
पटना जू में सैर-सपाटा होगा महंगा, किराया दोगुना करने की तैयारी

संजय गांधी जैविक उद्यान में सैर-सपाटा करना महंगा होगा। उद्यान प्रशासन ने सुविधाओं में विस्तार के साथ प्रवेश शुल्क और चिड़ियाघर परिसर में लगने वाले अन्य सुविधा टिकट शुल्क को दोगुना करने जा रहा है। उद्यान प्रशासन ने इसका प्रस्ताव पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की शुल्क तय कमेटी को भेजा है। जल्द ही इस पर स्वीकृति मिल सकती है और नए वित्तीय वर्ष से बढ़ा हुआ शुल्क लागू भी हो जाएगा। गौरतलब है कि उद्यान में औसतन पांच हजार दर्शक रोजाना पहुंचते हैं।

पास पर प्रवेश डेढ़ गुना होगा महंगा

संजय गांधी जैविक उद्यान में तकरीबन नौ हजार लोग पास से सैर करने पहुंचते हैं। इसके शुल्क में करीबन डेढ़ गुना की बढ़ोतरी करने की तैयारी है। तीन महीने का शुल्क एक हजार रुपये है, जिसे बढ़ाकर 1500 रुपये किया जाएगा। इसके अलावा छह महीने का शुल्क 1600 रुपये है, जो बढ़कर 2400 रुपये और एक साल का 2500 है जो बढ़कर 3750 रुपये हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें:टीचरों से हो गई यह भारी चूक, 3 लाख बच्चे भुगतेंगे अंजाम; पैसे का संकट

बुजुर्गों के लिए भी सैर करना महंगा होगा

पास में बुजुर्गों के लिए भी सैर करना महंगा हो जाएगा। इन्हें सामान्य लोगों के शुल्क से 50 फीसदी की रियायत दी गई है। इन्हें तीन माह का 500 रुपये लग रहा जो बढ़ने के बाद 750 रुपये लगेंगे। छह महीने का 800 की जगह 1200 और एक साल का 1200 की जगह 1800 रुपये लगेंगे। यानी 250 से 600 रुपये तक बढ़ोतरी हो जाएगी। इसी तरह शहर के कई पार्कों के प्रवेश शुल्क में बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया गया है।

प्रवेश शुल्क 30 के बदले होगा 60 रुपये

शुल्क वृद्धि के प्रस्ताव पर सहमति मिली तो सामान्य दर्शकों के लिए प्रवेश शुल्क की बात करें तो वयस्कों को 30 के बदले 60 रुपये लगेंगे। बच्चों को 10 के बदले 20 रुपये लगेंगे। जू परिसर में बोटिंग का शुल्क 80 की जगह 120 रुपये और 120 वाले 150 रुपये हो जाएंगे। मछलीघर में वयस्क का टिकट शुल्क 10 वाला 20 रुपये और बच्चों का 5 वाला 10 रुपये हो जाएंगे। चिल्ड्रेन पार्क में प्रवेश शुल्क बच्चों का 5 वाला 10 रुपये और 10 वाला 20 रुपये हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें:जल संसाधन विभाग का एक्स अकाउंट हैक, मची खलबली
ये भी पढ़ें:गुड न्यूज! बिहार के गांवों में बनेंगे 600 से ज्यादा पुल, DPR तैयार
अगला लेखऐप पर पढ़ें