Hindi Newsबिहार न्यूज़patna airport issued new time table of flights for march

पटना से दिल्ली के लिए पहली फ्लाइट साढ़े आठ बजे, देवघर के लिए उड़ान नहीं; विमानों का नया टाइम टेबल

  • एयरपोर्ट से रात दस बजकर 40 मिनट पर दिल्ली जाने के लिए आखिरी उड़ान उपलब्ध होगी। पिछली समय सारणी में 78 विमानों की आवाजाही की सूची जारी की गई थी। इस लिहाज से आठ विमान नए होंगे। पटना में पहला विमान इंडिगो का सुबह 7.10 बजे कोलकाता से पहुंचेगा। पहली उड़ान कोलकाता की सुबह 7.30 बजे होगी।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, मुख्य संवाददाता, पटनाTue, 4 March 2025 05:36 AM
share Share
Follow Us on
पटना से दिल्ली के लिए पहली फ्लाइट साढ़े आठ बजे, देवघर के लिए उड़ान नहीं; विमानों का नया टाइम टेबल

पटना एयरपोर्ट पर मार्च में विमानों की आवाजाही की नई समय सारणी जारी हो गई है। नए शेड्यूल में पटना से देवघर की उड़ान शामिल नहीं है। नई समय सारणी के अनुसार 86 विमान हर दिन आवाजाही करेंगे। पटना एयरपोर्ट पर सुबह सात बजकर दस मिनट पर पहला विमान उतरेगा, जबकि आखिरी विमान रात 10.45 बजे आएगा। यह विमान रात के 11.25 बजे बेंगलुरू के लिए उड़ान भरेगी।

एयरपोर्ट से रात दस बजकर 40 मिनट पर दिल्ली जाने के लिए आखिरी उड़ान उपलब्ध होगी। पिछली समय सारणी में 78 विमानों की आवाजाही की सूची जारी की गई थी। इस लिहाज से आठ विमान नए होंगे। पटना में पहला विमान इंडिगो का सुबह 7.10 बजे कोलकाता से पहुंचेगा। पहली उड़ान कोलकाता की सुबह 7.30 बजे होगी।

ये भी पढ़ें:क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी और टेनिस, स्पोर्ट्स स्टेडियम में क्या-क्या सुविधाएं होंगी

नई सूची में भी कुल चार विमानन कंपनियों की उड़ानें शामिल है। इनमें इंडिगो, स्पाइस जेट, एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से विमानों का शेड्यूल दिया गया है। किसी नई कंपनी का नाम इस सूची में शामिल नहीं है। अनुमान लगाया जा रहा है कि अब अप्रैल से नई कंपनियां विमानों का प्रस्ताव डीजीसीए को सौंपेंगी।

अप्रैल में नई टर्मिनल बिल्डिंग का होगा उद्घाटन

पटना एयरपोर्ट पर नई टर्मिनल बिल्डिंग का काम अंतिम चरण में है। परिसर के भीतर यात्री सुविधाओं को लेकर उपकरणों को लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। हालांकि वर्तमान स्थिति देखकर यह अनुमान किया जा रहा है कि अप्रैल के बाद भी कई काम जारी रहेंगे।

ये भी पढ़ें:मारपीट कर मर्डर का गुनाह कबूल करवाना चाहती थी पुलिस, हिरासत में मौत पर परिजन

सबसे ज्यादा दिल्ली मार्ग पर होंगे 26 विमान

सबसे ज्यादा विमान पटना दिल्ली मार्ग पर होंगे। इस मार्ग पर हर रोज 26 विमानों की आवाजाही होगी। दिल्ली एयरपोर्ट से पटना एयरपोर्ट पर पहला विमान 7.55 बजे आएगा, जबकि पहला विमान साढ़े आठ बजे उड़ान भरेगा। पटना कोलकाता मार्ग पर चार जोड़ी, बेंगलुरु मार्ग पर छह जोड़ी, पटना मुंबई मार्ग पर चार जोड़ी, पटना हैदराबाद मार्ग पर चार जोड़ी, पटना से भुवनेश्वर और पटना अहमदाबाद मार्ग पर दो-दो जोड़ी विमान उपलब्ध होंगे। पटना-रांची, पटना-लखनऊ, पटना पुणे, और पटना-गुवाहाटी मार्ग पर एक-एक जोड़ी विमान होंगे।

ये भी पढ़ें:स्कूल से खेलते हुए आटा चक्की पहुंच गई छात्रा, मशीन में फंसकर दो टुकड़ों में बंटी
अगला लेखऐप पर पढ़ें