Hindi Newsबिहार न्यूज़man dead in police custody in aurangabad family serious allegation on cops

मारपीट कर मर्डर का गुनाह कबूल करवाना चाहती थी पुलिस, हिरासत में मौत पर बोले परिजन; हंगामा

  • मृतक की पहचान नवीनगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी 50 वर्षीय प्रमोद साव के रूप में की गई। मृतक के पुत्र बबन कुमार ने बताया कि उसके पिता को 27 फरवरी को पुलिस पूछताछ के लिए ले गई थी। उनके साथ बुरी तरह मारपीट की गई है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, औरंगाबादTue, 4 March 2025 06:00 AM
share Share
Follow Us on
मारपीट कर मर्डर का गुनाह कबूल करवाना चाहती थी पुलिस, हिरासत में मौत पर बोले परिजन; हंगामा

बिहार के औऱंगाबाद जिले में पुलिस हिरासत में एक शख्स की मौत के बाद से हंगामा मचा हुआ है। जिले के नवीनगर थाना पुलिस के द्वारा हिरासत में लिए गए एक ग्रामीण की सोमवार को मौत हो गई। मृतक की पहचान नवीनगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी 50 वर्षीय प्रमोद साव के रूप में की गई। मृतक के पुत्र बबन कुमार ने बताया कि उसके पिता को 27 फरवरी को पुलिस पूछताछ के लिए ले गई थी। उनके साथ बुरी तरह मारपीट की गई है।

2 मार्च को उसे सूचना मिली कि उसके पिता की पुलिस हिरासत में मारपीट से मौत हो गई है। वह परिवार के साथ थाना गया तो वहां से उसे भगा दिया गया। इसके बाद से उसे नहीं मिलने दिया गया। मृतका का पुत्र सहित अन्य परिजन सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे और हंगामा किया। उन्होंने कहा कि मारपीट कर हत्या का गुनाह कबूल करने का दबाव बनाया जा रहा था। एसपी अंबरीश राहुल ने बताया कि मारपीट की बात अभी तक सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़ें:क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी और टेनिस, स्पोर्ट्स स्टेडियम में क्या-क्या सुविधाएं होंगी
ये भी पढ़ें:स्कूल से खेलते हुए आटा चक्की पहुंच गई छात्रा, मशीन में फंसकर दो टुकड़ों में बंटी

परिजन चाहें तो फर्द बयान दें और उसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। 22 फरवरी को एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसका शव नवीनगर थाना क्षेत्र में केवला फाटक के समीप झाड़ी से बरामद हुआ था। इसी मामले में पूछताछ के लिए उक्त व्यक्ति को थाना में लाया गया था। सोमवार की सुबह उसकी तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। वहां वह जीवित भी था और बाद में उसकी मौत हो गई। दंडाधिकारी की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों की टीम ने किया है। शव पर मारपीट का कोई निशान नहीं था।

ये भी पढ़ें:पटना से दिल्ली के लिए पहली फ्लाइट साढ़े आठ बजे, विमानों का नया टाइम टेबल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें