स्कूल से खेलते हुए आटा चक्की पहुंच गई छात्रा, मशीन में फंसकर दो टुकड़ों में बंट गई; कोहराम
- ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि स्कूल में चहारदीवारी है। गेट में ग्रिल भी लगा है। बावजूद दिनभर खुला रहता है। उनका कहना है कि छात्रा विद्यालय परिसर से बाहर कैसे चली गई। यह विद्यालय की कुव्यवस्था को दर्शाता है। पास में मुख्य सड़क है, जिस कारण वाहनों का दबाव रहता है।

मुजफ्फरपुर जिले के राजेपुर ओपी के परसौनीनाथ गांव में सोमवार को स्कूल से अन्य बच्चों के साथ खेलते-खेलते पहली कक्षा की छात्रा चांदनी खातून (6) बाहर निकल गई। वह स्कूल के पास स्थित आटा-चक्की मशीन घर में घुस गई, जहां मशीन में फंसने से कटकर उसकी मौत हो गई। उसका सिर और धड़ अलग हो गया था। वह मो. एजाज की पुत्री थी और उत्क्रमित मध्य विद्यालय परसौनीनाथ उर्दू की छात्रा थी। हादसे के बाद स्कूल में अफरातफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।
मो. एजाज ने पुलिस को बताया कि सोमवार को करीब 12 बजे पुत्री स्कूल के करीब आधा दर्जन बच्चों के साथ स्कूल कैंपस से बाहर निकल गई। खेलते-खेलते आटा-चक्की मशीन के घर में चली गई, जहां चपेट में आ गई। छात्रा की मौत से परिजनों में चीख-पुकार मची है। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि स्कूल में चहारदीवारी है। गेट में ग्रिल भी लगा है। बावजूद दिनभर खुला रहता है। उनका कहना है कि छात्रा विद्यालय परिसर से बाहर कैसे चली गई। यह विद्यालय की कुव्यवस्था को दर्शाता है। पास में मुख्य सड़क है, जिस कारण वाहनों का दबाव रहता है।
इस संबंध में प्रभारी एचएम नौशाद आलम से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका मोबाइल ऑफ था। वहीं, बीईओ उत्तम प्रसाद से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन फोन रिसीव नहीं किए। इधर, राजेपुर ओपी अध्यक्ष राधेश्याम ने बताया कि सूचना पर पुलिस गई थी। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। जांच में प्रथम दृष्ट्या विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही सामने आ रही है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक से पूछताछ की जाएगी।