फर्नीचर के नाम पर IG अमित लोढ़ा के रिश्तेदार से कैसे हुई ऑनलाइन ठगी, FIR दर्ज
मित लोढ़ा के हवाले से लिखा कि उनका एक मित्र अपना फर्नीचर बेचना चाहता है। फिर भंडारी से चैट करके उन्हें झांसे में ले लिया और यूपीआई के माध्यम से 42 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिया।
बिहार पुलिस मुख्यालय के एससीआरबी (राज्य अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो) के आईजी अमित लोढ़ा के नाम पर सोशल मीडिया के माध्यम से ठगी कर ली गई है। फेसबुक पर आईपीएस अधिकारी का फर्जी एकाउंट बनाकर राजस्थान में रहने वाले उनके रिश्तेदार सुशील भंडारी से 42 हजार रुपये की ठगी यूपीआई के जरिए कर ली गई है। मामले में आईजी ने आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) से लिखित शिकायत करते हुए केस दर्ज कराया है। जालसाजों ने इनके नाम पर सोशल मीडिया फेसबुक पर 9 और इंटाग्राम पर 4 फर्जी एकाउंट बनाया।
फिर फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से राजस्थान के जोधपुर के विजय नगर के सुकीरन न्यू पाली रोड के ए-1 में रहने वाले उनके रिश्तेदार सुशील भंडारी को मैसेज किया। इसमें अमित लोढ़ा के हवाले से लिखा कि उनका एक मित्र अपना फर्नीचर बेचना चाहता है। फिर भंडारी से चैट करके उन्हें झांसे में ले लिया और यूपीआई के माध्यम से 42 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिया।
इसके अलावा आईपीएस के एक अन्य परिचित से भी दूसरे मोबाइल नंबर से जालसाज ने ठगी का प्रयास किया, लेकिन वह ठगी करने में सफल नहीं हो पाया।