Hindi Newsबिहार न्यूज़not only dance I also kiss JDU MLA Gopal Mandal said on viral Video

सिर्फ डांस ही नहीं करता, चुम्मा भी लेता हूं; JDU एमएलए गोपाल मंडल बोले- बुरा नहीं मानिएगा

  • गोपाल मंडल ने कहा कि लोग कहता है कि डांस करते हैं, अरे हम तो डेली डांस करते हैं डेली चुम्मा लेते हैं। गोपाल मंडल अगर बच्ची को उत्साहित कर दिया तो वायरल करने की क्या जरूरत है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 March 2025 02:52 PM
share Share
Follow Us on
सिर्फ डांस ही नहीं करता, चुम्मा भी लेता हूं; JDU एमएलए गोपाल मंडल बोले- बुरा नहीं मानिएगा

होली मिलन समारोह में महिला कलाकार के गाल पर नोट चिपकाने और नर्तकी के साथ डांस करने पर मचे सियासी बवाल पर गोपाल मंडल ने हैरान करना वाली सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि मैं सिर्फ डांस नहीं करता, चुम्मा भी लेता हूं। स्टेज पर ठुमके लगाते हुए जदयू विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री को भड़काने के लिए वीडियो वायरल कर दिया। कहा कि संगीत से उन्हें लगाव है क्योंकि वे नेता के साथ साथ अभिनेता भी हैं। जो संगीत से दूर रहने वाला पत्थर है।

समारोह में जुटी भीड़ को संबोधित करते हुए गोपाल मंडल ने कहा कि लोग कहता है कि डांस करते हैं, अरे हम तो डेली डांस करते हैं डेली चुम्मा लेते हैं। गोपाल मंडल अगर बच्ची को उत्साहित कर दिया तो वायरल करने की क्या जरूरत है। कुछ लोग मुख्यमंत्री को भड़काने में लगे हैं। मैं तो नेता भी हूं और अभिनेता भी। कलाकार आदमी हूं और कह देना चाहता हूं कि संगीत ऐसी चीज है कि इससे कोई दूर नहीं रह सकता। अगर संगीत का धून बजता है तो पागल आदमी भी हसने लगता है और जानवर का भी कान बजने लगता है।

ये भी पढ़ें:बिहार में अमित शाह के लिए जगह नहीं, डेरा डालेंगे बयान पर लालू की दो टूक

गोपाल मंडल ने कहा कि संगीत से जिसे प्रेम नहीं है वह पत्थर के समान है। लोग कितना भी वायरल कर दे लेकिन गोपाल मंडल नहीं रुकेगा। बच्ची को उत्साहित करने के लिए कुछ कर दिया तो वायरल करता है। मैंने अपनी बच्ची को आगे बढ़ाने के लिए उत्साहित कर दिया

ये भी पढ़ें:महिला कलाकार की गाल पर नोट चिपकाया और किया डांस, JDU विधायक गोपाल मंडल का अंदाज
ये भी पढ़ें:निर्दलीय विधायक शंकर सिंह के घर तोड़फोड़, गोपाल मंडल और बीमा भारती पर आरोप
ये भी पढ़ें:विधायक नहीं रहते तो गुंडी-गुंडी उड़ जाता,गोपाल मंडल ने अब किसे दी धमकी

दरअसल सोमवार को गोपाल मंडल का एक वीडियो वारल हुआ था जिसमें वे महिला के साथ हाथ पकड़कर डांस करते देखे गए थे। उन्होंने महिला कलाकार के गाल पर नोट चिपका दिया था। वायरल वीडियो की सत्यता की लाइव हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता। गोपाल मंडल ने बेफिक्र अंदाज में कहा कि कोई कितना भी वायरल कर दे, कोई फर्क नहीं पड़ता। गोपाल मंडल अपनी अगल प्रकार की गतिविधियों के लिए सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।