Hindi Newsबिहार न्यूज़no place for Amit Shah in Bihar Lalu sharp reply to Home Minister on his statement to camp in assembly election

बिहार में अमित शाह के लिए जगह नहीं, डेरा डालेंगे बयान पर गृहमंत्री को लालू की दो टूक

  • लालू यादव ने दो टूक शब्दों में कहा है कि बिहार में उनके लिए कोई जगह नहीं है। वे बार बार क्यों बिहार आएंगे।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 March 2025 01:58 PM
share Share
Follow Us on
बिहार में अमित शाह के लिए जगह नहीं, डेरा डालेंगे बयान पर गृहमंत्री को लालू की दो टूक

विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासी तपिश बढ़ती जा रही है। राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें उन्होंने बिहार में डेरा डालकर रहने की बात कही थी। लालू यादव ने दो टूक शब्दों में कहा है कि बिहार में उनके लिए कोई जगह नहीं है। वे बार बार क्यों बिहार आएंगे। एक प्रतिष्ठान का उद्घाटन करने आरा पहुंचे लालू प्रसाद का स्वागत चांदी का मुकुट पहना कर किया गया। उन्होंने आरा में तनिष्क शोरूम लूट कांड के आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।

अमित शाह ने गुजरात में शास्वत महिला महोत्सव के मंच से ऐलान किया था कि आगामी चुनाव में एनडीए पूरी ताकत से फाइट करेगी। इसके लिए वे स्वयं बिहार में डेरा डालेंगे और यहीं रहकर पार्टी की रणनीति पर काम करेंगे। उन्होंने मिथिला में माता सीता का विशाल मंदिर बनाने का भी ऐलान किया। अमित शाह के इस बयान पर बिहार की सियासत गरमा गई है।

ये भी पढ़ें:लैंड फॉर जॉब केस में लालू परिवार को राहत, तेज प्रताप और बहन हेमा को भी जमानत

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने पलटवार करते हुए कहा कि बिहार में उनका कोई काम नहीं है। उनके डेरा डालने के लिए कोई जगह नहीं है। क्यों आएंगे बिहार। राजद की प्रवक्ता सारिका पासवान ने कहा कि चुनावी मौसम में नेताओं का आना जाना लगा रहता है। लेकिन जनता बहुरूपियों की पहचान कर चुकी है। इससे कोई फायदा नहीं होगा।

ये भी पढ़ें:बिहार भूलेगा नहीं... पटना में किसने लगा दिए लालू यादव के ऐसे पोस्टर?
ये भी पढ़ें:पहले जो थे वे कुछ किए हैं, महिला दिवस के सम्मेलन में नीतीश ने लालू को लपेटा
ये भी पढ़ें:तो तेजस्वी को कोई नहीं पहचानेगा, सम्राट चौधरी ने ऐसा क्यों कहा

अमित शाह के इस बयान का जेडीयू और बीजेपी ने स्वागत किया है। जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन सिंह ने कहा कि अमित शाह का बिहार में स्वागत है। नीतीश कुमार अगले मुख्यमंत्री हैं। इस विराट लक्ष्य को हासिल करने के लिए अमित शाह का बिहार में स्वागत है। बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा है कि उन्होंने पूरे देश के जनता की मन की बात कही है। अमित शाह के मिशन बिहार से विपक्ष परेशान में है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।