Hindi Newsबिहार न्यूज़Independent MLA Shankar Singh house vandalized security sought from CM Nitish

निर्दलीय विधायक शंकर सिंह के घर तोड़फोड़, गोपाल मंडल और बीमा भारती पर आरोप

पूर्णिया जिले के रूपौली से निर्दलीय विधायक शंकर सिंह के पटना स्थित सरकारी आवास पर तोड़फोड़ हुई है। घर के बाहर लगी नेमप्लेट को बदमाशों ने तोड़ दिया। विधायक ने सीएम नीतीश कुमार से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाFri, 28 Feb 2025 11:39 AM
share Share
Follow Us on
निर्दलीय विधायक शंकर सिंह के घर तोड़फोड़, गोपाल मंडल और बीमा भारती पर आरोप

बिहार के निर्दलीय विधायक शंकर सिंह के घर पर तोड़फोड़ हुई है। विधायक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सुरक्षा की मांग की है। शंकर सिंह के पटना में होर्डिंग रोड पर हज भवन के सामने स्थित सरकारी आवास के गेट पर नेम प्लेट को कुछ बदमाशों ने तोड़ दिया। हालांकि, हमले में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। शंकर सिंह पूर्णिया जिले की रूपौली विधानसभा सीट से विधायक हैं। उन्होंने जेडीयू विधायक गोपाल मंडल और पूर्व एमएलए बीमा भारती पर हमले का आरोप लगाया है।

रिपोर्ट्स के अनुसार विधायक शंकर सिंह ने इस संबंध में पटना के सचिवालय थाने में भी शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह घटना गुरुवार रात की बताई जा रही है। शंकर सिंह ने एक चैनल से बातचीत में आरोप लगाया कि यह गोपाल मंडल और बीमा भारती की साजिश है। उन्होंने कहा कि रूपौली विधानसभा में जब एक रोड का शिलान्यास किया गया, तो तीन-चार बोर्ड वहां भी तोड़े गए थे। अब उनके आवास पर हमला हुआ है तो वह जवाब जरूर देंगे।

ये भी पढ़ें:विधायक नहीं रहते तो गुंडी-गुंडी उड़ जाता,गोपाल मंडल ने अब किसे दी धमकी

शंकर सिंह ने पिछले साल हुए विधानसभा उपचुनाव में रूपौली से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीत दर्ज की थी। आरजेडी की उम्मीदवार बीमा भारती और जेडीयू के कलाधर मंडल को हराकर वे चर्चा में आए थे। राजपूत जाति से आने वाले शंकर सिंह अपने क्षेत्र के बाहुबली रहे हैं। वह एक समय लिबरेशन आर्मी नाम का गिरोह चलाते थे। साल 2000 में उन्होंने राजनीति में कदम रखा और पहली बार 2005 में लोजपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीता था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें