Hindi Newsबिहार न्यूज़Nitish big announcement on NDLS stampede Rs 2 lakh each to families of deceased Rs 50 thousand to injured

NDLS भगदड़ पर नीतीश का बड़ा ऐलान, मृतकों के परिवार को 2-2 लाख, घायलों को 50 हजार की सहायता

  • बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के शिकार लोगों की सहायता के लिए बड़ा ऐलान किया है। सीएम आपदा राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को पचास-पचास हजार सहायता दी जाएगी।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 16 Feb 2025 12:20 PM
share Share
Follow Us on
NDLS भगदड़ पर नीतीश का बड़ा ऐलान, मृतकों के परिवार को 2-2 लाख, घायलों को 50 हजार की सहायता

Nitish Kumar on New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली स्टेशन पर महाकुंभ जाने वालों की भारी भीड़ के बीच मची भगदड़ में 18 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। बड़ी संख्या में लोग घायल हुए जिन्हें लोकनायक जय प्रकाश नारायण हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हुए घायलों के समुचित इलाज और जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हादसे के शिकार परिवारों के घाव पर राहत का मरहम लगाया है। मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से सभी मृतकों के परिजनों को दो दो लाख का मुआवजा दिया जाएगा तो घायलों को पचास-पचास हजार की सहायता राशि दी जाएगी।

सोशल मीडया हैंडल एक्स पर नीतीश कुमार ने अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने लिखा है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में लोगों की मृत्यु अत्यंत दुःखद है। मृतकों के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है। इस घटना में बिहार के रहने वाले मृतकों के आश्रितों को 02 लाख का अनुग्रह अनुदान एवं घायलों को 50 हजार मुख्यमंत्री राहत कोष से देने का निर्देश दिया है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है।

ये भी पढ़ें:बीवी-बेटी मर गई, बेटे को खोज रहा; NDLS भगदड़ में उजड़ गया राजकुमार का परिवार

इस घटना की उच्च स्तरीय जांच शुरू हो गई है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जांच की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। रेलवे की और से बताया कि स्टेशन पर महाकुंभ जाने को लेकर स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। शनिवार को प्रयागराज समेत अन्य स्थानों पर जाने के लिए अप्रत्याशित भीड़ जुट गई। फूट ओवर ब्रीज पर एक यात्री फिसल कर गिर गया। उसके पीछे चल रहे भरभरा कर एक दूसरे पर गिरने लगे जिसमें 18 लोगों की असमय मौत हो गई।

ये भी पढ़ें:नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने की तैयारी,ऐसा दिखेगा NDLS
ये भी पढ़ें:नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ पर आया लालू का रिएक्शन, कुंभ पर विवादित बयान दिया

पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इसे रेलवे की विफलता बताया है। लालू यादव ने रेल मंत्री से इस्तीफे की मांग कर दी है तो तेजस्वी ने घटना पर लीपापोती की जा रही है। जदयू ने कहा है कि विपक्षी दल हादसे पर राजनीति नहीं करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें