Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीLook At The Future of New Delhi Railway Station Pic Share By piyush goyal

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने की तैयारी, चार साल बाद ऐसा नजर आएगा NDLS

भारतीय रेलवे ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को फिर से विकसित करने की परियोजना पर काम करना शुरू कर दिया है। इसके तहत रेलवे स्टेशन को ना सिर्फ नया रंग-रूप दिया जाएगा, बल्कि अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित...

Rakesh Kumar हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 14 Jan 2021 10:10 PM
share Share
Follow Us on
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने की तैयारी, चार साल बाद ऐसा नजर आएगा NDLS

भारतीय रेलवे ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को फिर से विकसित करने की परियोजना पर काम करना शुरू कर दिया है। इसके तहत रेलवे स्टेशन को ना सिर्फ नया रंग-रूप दिया जाएगा, बल्कि अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करने की भी पूरी तैयारी है। इस काम को करने का बीड़ा रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) ने उठाया है। जल्द ही इस प्रोजेक्ट के लिए बिडिंग की प्रक्रिया शुरू होगी, जिसमें कंस्ट्रक्शन कंपनी के नाम पर मुहर लग जाएगी और फिर स्टेशन को नया स्वरूप देने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भविष्य में दिखने वाले नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की कुछ तस्वीरें साझा की हैं। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, "ट्रांसपोर्ट की अलग-अलग सुविधाओं के साथ ही एक ही जगह पर यात्रियों को सभी तरह की जरूरतें मुहैया कराने के मद्देनजर भविष्य में कुछ ऐसा नजर आएगा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन।"

प्रोजेक्ट को दो भागों में बांटा गया है
इस प्रोजेक्ट को स्टेशन परिसर और व्यावसायिक विकास के तहत दो भागों में बांटा गया है। स्टेशन परिसर के अंतर्गत आधुनिक सुविधाओं से लैस गुंबद के आकार वाली नई इमारत का निर्माण किया जाएगा। इसमें दो आगमन और प्रस्थान के दो-दो रास्ते होंगे। इतना ही नहीं, नई रेलवे इमारत के साथ ही रेलवे ऑफिस, रेलवे क्वॉर्टर भी बनाए जाएंगे। दूसरी ओर, स्टेशन परिसर के साथ होटल और आवासीय परिसर भी तैयार किए जाएंगे। माल ढुलाई के लिए स्टेशन के दोनों तरफ दो मल्टी-मॉडल परिवहन केंद्र, 40 मंजिला ट्विन टावर और पैदल यात्रियों की सुविधा के लिए अलग रास्ते बनेंगे।

 

चार सालों में पूरा किया जाना है प्रोजेक्ट
इस प्रोजेक्ट को चार सालों में पूरा किया जाना तय किया गया है और इस पर करीब पांच हजार करोड़ रुपए की लागत आने की उम्मीद है। इस प्रोजेक्ट के लिए सितंबर 2020 में आयोजित प्री-बिड कॉन्फ्रेंस में अडाणी, जीएमआर, जेकेबी इन्फ्रा और एंकरेज सहित कई प्रमुख कंपनियां शामिल हुई थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें