Hindi Newsबिहार न्यूज़Wife daughter died searching for son Nawada bihr Rajkumar family destroyed in NDLS stampede

बीवी-बेटी मर गई, बेटे को खोज रहा; NDLS भगदड़ में उजड़ गया नवादा के राजकुमार का परिवार

  • दिल्ली में मजदूरी करने वाला नवादा जिले का राजकुमार मांझी परिवार के साथ घर लौट रहा था। हादसे में उसकी बीवी और बेटी की मौत हो गई और बेटे का पता नहीं चल रहा है। राजकुमार अपने बेटे की तलाश कर रहा है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 16 Feb 2025 11:35 AM
share Share
Follow Us on
बीवी-बेटी मर गई, बेटे को खोज रहा; NDLS भगदड़ में उजड़ गया नवादा के राजकुमार का परिवार

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई जबकि बड़ी संख्या में लोग जख्मी हो गए जिनका इलाज दिल्ली के एलएनजेपी में चल रहा है। मरने वालों में सर्वाधिक लोग बिहार से हैं। राज्य के 9 लोगों की मौत इस हादसे में हो गई जिसमें नवादा के एक परिवार के दो लोग शामिल हैं। दिल्ली में मजदूरी करने वाला नवादा जिले का राजकुमार मांझी परिवार के साथ घर लौट रहा था। हादसे में उसकी बीवी और बेटी की मौत हो गई और बेटे का पता नहीं चल रहा है। राजकुमार अपने बेटे की तलाश कर रहा है। सोशल मीडिया पर राजकुमार का का वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता।

राजकुमार मांझी ने बताया कि वह सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए अपने गांव आ रहा था। उसे सात नंबर प्लेटफॉर्म से रात के दस बजे स्टेशन पहुंचा था। उसके साथ उसका बेटा रविराज 8 साल, बेटी पूजा कुमारी 10 साल और पत्नी कांति देवी लगभग 26 साल घर आ रहे थे। स्टेशन पर इतनी भीड़ थी कि आधे घंटे से ज्यादा समय बीत गए पर वह सात नंबर प्लेटफॉर्म पर नहीं पहुंच सका। इसी बीच भगदड़ मच गई और लोग एक दूसरे पर चढ़ने लगे। जो लोग नीचे दब गए वे या तो मर गए या फिर जख्मी हो गए। इसी में उसकी बेटी और पत्नी की मौत हो गई जबकि बेटा कहीं खो गया।

ये भी पढ़ें:नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ पर आया लालू का रिएक्शन, कुंभ पर विवादित बयान दिया

राजकुमार नवादा जिले के पटवा सराय के लिए दिल्ली से निकल रहा था। उसे यह भी पता नहीं था कि किस ट्रेन से उसे जाना है। सिर्फ इतना जानता था कि उसे सात नंबर प्लेटफॉर्म से ट्रेन पकड़ना था। राजकुमार को उम्मीद है कि उसका बेटा जिंदा है। घटना के समय किसी ने बच्चे को खींचकर भीड़ से बाहर निकाल दिया होगा।

ये भी पढ़ें:नई दिल्ली स्टेशन पर क्यों मची भगदड़, 18 मौतों का गुनहगार कौन? रेलवे ने बताया

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व सीएम राबड़ी देवी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव सहित अन्य राजद नेताओं ने दिल्ली में हुए रेल हादसे की जांच और रेल मंत्री के इस्तीफे की मांग की। रविवार की सुबह पार्टी की ओर से जारी बयान में उन्होंने कहा कि सरकार आम जनों की सुरक्षा की बजाय अपने प्रचार -प्रचार में लगी हुई है। उन्होंने असामयिक मौत पर शोक संवेदना प्रकट की और सरकार से मृतकों के आश्रितों को मुआवजा तथा घायलों का समुचित इलाज कराए जाने की मांग की है।

ये भी पढ़ें:एक-दूसरे पर चढ़ गए लोग, पीछे से बढ़ती गई भीड़;नई दिल्ली स्टेशन पर कैसे हुआ हादसा

इस घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव समेत कई बड़ी हस्तियों ने दुख जताया है। रेलवे की ओर से घटना के उच्च स्तरीय जांच शुरू हो गयी है। मृतकों के परिजनों को दस दस लाख की सहायता राशि का ऐलान किया गया है।

ये भी पढ़ें:नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ में मरे अधिकतर लोग बिहार के, 18 लाशों की पहचान
अगला लेखऐप पर पढ़ें