Hindi Newsबिहार न्यूज़nda leaders joint press worker conference second phase will start from 27th january dilip jaiswal announed

एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन का बेतिया से आगाज, दूसरे चरण का क्या है प्लान; दिलीप जायसवाल ने बताया

  • पटना में एनडीए के नेताओं ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात का ऐलान किया है। दूसरे चरण में छह जिलों में 27 जनवरी से एक फरवरी तक सम्मेलन होगा। इनमें भोजपुर में 27 , बक्सर में 28, कैमूर में 29, रोहतास में 30, औरंगाबाद में 31 तथा गया जिले में एक फरवरी को सम्मेलन होगा।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, पटनाTue, 14 Jan 2025 12:00 PM
share Share
Follow Us on

15 जनवरी से बिहार में एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन का आगाज हो रहा है। इसकी शुरुआत बेतिया से होगी। पहले चरण में 15 तारीख से जो यात्रा शुरू होगी वो बगहा से में होने के बाद बेतिया, सीतामढ़ी और शिवहर से होते हुए आगे बढ़ेगी। एनडीए ने अब अपने कार्यकर्ता सम्मेलन के दूसरे चरण के प्लान का भी ऐलान कर दिया है। मंगलवार को बिहार में जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन के द्वितीय चरण के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है।

पटना में एनडीए के नेताओं ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात का ऐलान किया है। दूसरे चरण में छह जिलों में 27 जनवरी से एक फरवरी तक सम्मेलन होगा। इनमें भोजपुर में 27 , बक्सर में 28, कैमूर में 29, रोहतास में 30, औरंगाबाद में 31 तथा गया जिले में एक फरवरी को सम्मेलन होगा। जदयू प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को एनडीए घटकदलों के प्रदेश अध्यक्षों ने इसकी घोषणा की है।

ये भी पढ़ें:पूछता है बिहार, क्या 20 साल काफी नहीं थे; RJD ने एक्स पर सवाल पूछ सरकार को घेरा

इस बैठक में शामिल बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और नीतीश सरकार के मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि भविष्य में बिहार का विकास हो इसी कामना को लेकर इस बैठक का आयोजन किया गया है। दिलीप जायसवाल ने बताया कि आज मकर संक्रांति का दिन है और हम लोग खरमास के बाद 15 तारीख से एनडीए के संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन शुरू करने जा रहे हैं।

 

ये भी पढ़ें:मेरा अनशन जारी रहेगा, BPSC छात्रों की राज्यपाल से मुलाकात के पहले बोले पीके

दिलीप जायसवाल ने कहा कि एनडीए के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह हैं। सभी कार्यकर्ता 2025 के चुनाव के लिए तैयार बैठे हैं। दिलीप जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है। विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं रह गया है वो सुबह से रात तक एक ही बात दोहराते हैं लेकिन नीतीश कुमार का ध्यान सिर्फ विकास पर है।

ये भी पढ़ें:बिहार में मुख्यमंत्री NK नहीं DK हैं, राजद नेता तेजस्वी यादव ने किसे बताया सुपर
अगला लेखऐप पर पढ़ें