Police Arrest Three in Attack on Officers in Nawada Including Juvenile काशीचक में पुलिस पर हमले में तीन आरोपित धराये, Nawada Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNawada NewsPolice Arrest Three in Attack on Officers in Nawada Including Juvenile

काशीचक में पुलिस पर हमले में तीन आरोपित धराये

नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।नवादा की काशीचक थाने की पुलिस ने पुलिस पर हमला मामले में छापेमारी कर तीन आरोपितों को गुरुवार की देर रात लीला बिगहा गांव से धर दबोचा। इनमें से एक विधि विरुद्ध बालक है।

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाSat, 17 May 2025 11:50 AM
share Share
Follow Us on
काशीचक में पुलिस पर हमले में तीन आरोपित धराये

नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा की काशीचक थाने की पुलिस ने पुलिस पर हमला मामले में छापेमारी कर तीन आरोपितों को गुरुवार की देर रात लीला बिगहा गांव से धर दबोचा। इनमें से एक विधि विरुद्ध बालक है। जिसे निरुद्ध किया गया है। जबकि दो अन्य आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार 19 वर्षीय रवि कुमार लीला बिगहा गांव के सुरेश यादव का बेटा बताया जाता है। वहीं 22 वर्षीय वीरेश कुमार लीला बिगहा के पप्पू यादव का बेटा बताया जाता है। दोनों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से इन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वहीं विधि विरुद्ध बालक को किशोर न्यायालय भेज दिया गया।

मामला काशीचक पुलिस पर हमले से जुड़ा है। इस मामले में 14 मई 2025 को काशीचक थाना कांड संख्या- 78/25 दर्ज है। अब तक मामले में चार आरोपित गिरफ्तार किये गये हैं। जबकि एक निरुद्ध किया गया है। एक एसआई समेत चार हुए थे घायल घटना 13 मई की रात की है। काशीचक की पेट्रोलिंग पुलिस गांव में मारपीट की सूचना पर पहुंची थी। इस बीच एक घायल को डायल 112 की गाड़ी से अस्पताल भेजा गया। लौटने के क्रम में गांव के कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस जीप के आगे ई-रिक्शा लगाकर मार्ग को अवरूद्ध कर दिया था। इस बीच उत्पन्न विवाद में ग्रामीणों की भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया। जिसमें एक सब इंस्पेक्टर व एक एएसआई समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गये थे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपितों में से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।