Gang Rape of Minor Girl in Nawada District One Arrested Manhunt for Another मेसकौर में महादलित परिवार की नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म, एक गिरफ्तार, Nawada Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNawada NewsGang Rape of Minor Girl in Nawada District One Arrested Manhunt for Another

मेसकौर में महादलित परिवार की नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म, एक गिरफ्तार

नवादा/मेसकौर, हिप्र/निप्रजिले के मेसकौर थाना क्षेत्र में दो युवकों ने महादलित परिवार की एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाThu, 15 May 2025 12:00 PM
share Share
Follow Us on
मेसकौर में महादलित परिवार की नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म, एक गिरफ्तार

नवादा/मेसकौर, हिप्र/निप्र जिले के मेसकौर थाना क्षेत्र में दो युवकों ने महादलित परिवार की एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना मंगलवार की दोपहर महाराजवन गांव से सटे रफीगंज बधार में पुराना भट्ठा के समीप की बतायी जाती है। शिकायत मिलने पर पहुंची डायल 112 व मेसकौर की पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की मदद से आरोपितों में से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। वहीं दूसरे आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार आरोपित घनश्याम कुमार उर्फ दुलार चंद महराजवन गांव के रघु चौहान का बेटा बताया जाता है। वहीं फरार आरोपित की पहचान महाराजवन गांव के लखन चौहान के बेटे गुरूदेव चौहान के रूप में की गयी है।

ताजा जानकारी मिलने तक पुलिस गुरूदेव की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। रजौली से बाइक से आ रही थी पीड़िता पुलिस के मुताबिक 15 वर्षीया पीड़िता रजौली थाना क्षेत्र में स्थित अपने गांव से मेसकौर स्थित अपने मौसी घर के दो युवकों के साथ बाइक पर आ रही थी। इसी बीच महाराजवन के समीप रफीगंज बधार में बाइक में फ्यूल खत्म हो गया। एक युवक दोनों को वहीं पर बैठा कर बाइक में फ्यूल लाने चला गया। इसी बीच उस सुनसान जगह पर दो लड़के आये और लड़की के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। इस बीच लड़की के साथ रहे युवक द्वारा विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गयी। इस बीच लड़की के साथ रहे युवक ने फ्यूल लेने गये अपने साथी को फोन पर घटना की जानकारी दी। वह युवक अपने एक अन्य साथी के साथ तुरंत मौके पर पहुंचा। उसके साथी ने आरोपितों में से एक ट्रैक्टर ड्राइवर को पहचान लिया। दुष्कर्म, पॉक्सो व एससीएसटी में केस दर्ज इस बीच लड़की के साथ रहे युवकों ने डायल 112 को फोन कर दिया। डायल 112 के अलावा मेसकौर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। लड़की के साथ रहे युवकों की मदद से पीछा कर पुलिस ने आरोपितों में से एक को महाराजवन गांव से गिरफ्तार कर लिया। इधर, पीड़िता की पुलिस अभिरक्षा में मेडिकल जांच करायी गयी। कोर्ट में मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान के लिए पेश किया जा रहा है। मेसकौर एसएचओ सुबोध कुमार पासवान के मुताबिक मामले में दोनों आरोपितों के विरुद्ध मेसकौर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। 13 मई को दर्ज मेसकौर थाना कांड संख्या-97/25 में आरोपितों के विरुद्ध दुष्कर्म, पोक्सो व एससीएसटी के तहत आरोप लगाये गये हैं। वर्जन मेसकौर में दो युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। दोनों की पहचान कर ली गयी है। इनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता की मेडिकल जांच करायी गयी है। अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। - गुलशन कुमार, रजौली, एसडीपीओ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।