Hindi NewsBihar NewsNawada NewsBihar Board Matric Result Declared Admission Process for Intermediate to Start Soon

इंटर में दाखिला को आवेदन 11 से शुरू होने के आसार

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया है। सफल विद्यार्थियों को इंटर में दाखिले के लिए 11 अप्रैल से आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है। छात्रों को आवश्यक दस्तावेजों...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाMon, 7 April 2025 11:58 AM
share Share
Follow Us on
 इंटर में दाखिला को आवेदन 11 से शुरू होने के आसार

नवादा, निज प्रतिनिधि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। रिजल्ट जारी होने के बाद मैट्रिक में सफल विद्यार्थियों को इंटर में दाखिले की चिन्ता सताने लगी है। हालांकि अभी विद्यार्थियों को अंकपत्र आदि उपलब्ध नहीं हो सका है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से 11 अप्रैल से इंटर में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू किए जाने के आसार हैं। नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के बाद विद्यार्थी बोर्ड की ओर से जाारी ओएफएसएस पोर्टल पर दाखिला आवेदन कर सकते हैं। इस बार जिले के 208 इंटर स्कूलों में करीब 52 हजार सीटों पर विद्यार्थियों के दाखिला होने के आसार हैं। जो छात्र 11वीं कक्षा में नामांकन लेना चाहते हैं। वे नामांकन प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट प्रवेश 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन संभावित रूप से 11 अप्रैल से शुरू हो सकता है, और इच्छुक छात्र 20 अप्रैल तक (संभावित अंतिम तिथि) आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन मोड में होगी, जिसे ओएफएसएस पोर्टल के माध्यम से संचालित किया जाएगा। आवेदन में इन दस्तावेजों की होगी जरूरत जो विद्यार्थी इंटर में दाखिला लेना चाहेंगे। उनके लिए इंटरमीडिएट नामांकन फॉर्म, मैट्रिक परीक्षा पास का अंकपत्र, आधार कार्ड, स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट, दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, जाति प्रमाण पत्र (यदि आरक्षित वर्ग से हैं) अन्य आवश्यक दस्तावेज (स्कूल के नियमों के अनुसार) यदि ये सभी दस्तावेज उपलब्ध हैं, तो आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और प्रवेश प्रक्रिया का लाभ उठा सकते हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मेरिट लिस्ट के आधार पर विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। आवेदन करने के बाद पहली मेरिट लिस्ट जारी होगी। इसमें चयनित छात्रों के नाम शामिल होंगे। अगर पहली लिस्ट में नाम नहीं आता, तो दूसरी और तीसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। जिन छात्रों का नाम किसी भी मेरिट लिस्ट में नहीं आता है, वे स्पॉट के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस तरह कर सकते हैं आवेदन चयनित विद्यार्थियों को निर्धारित इंटर स्कूलमें जाकर नामांकन कराना होगा। आवेदन के करने के लिए विद्यार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।ओएफएसए पोर्टल पर इंटर एडमिशन 2025-26 के लिंक पर क्लिक करें। नए पेज पर आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। आवेदन से संबंधित सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और बटन पर क्लिक करें। अपना विवरण दर्ज करें, जैसे कि नाम, पिता का नाम, 10वीं की जानकारी आदि। मांगे गए सभी दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करें। निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें। आवेदन पत्र को सबमिट करने के बाद, उसकी रसीद डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें