Hindi Newsबिहार न्यूज़Nawada Mahadalit homes set on fire 15 people arrested arms cartridges also recovered

नवादा में महादलितों का घर फूंकने में 28 पर केस, मुख्य आरोपी नंदू पासवान समेत 15 अरेस्ट, ज्यादातर दलित

नवादा में बुधवार को महादलित घरों में आग लगाए जाने की घटना में पुलिस ने 28 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है। मुख्य आरोपी नंदू पासवान समेत 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनमें ज्यादातर दलित हैं।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, नवादाThu, 19 Sep 2024 07:11 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के नवादा में महादलित परिवार के घरों को आग के हवाले करने के मामले में 28 नामजद लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने अब तक 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने इस कांड के मुख्य आरोपी नंदू पासवान को भी पकड़ लिया है। इस केस के ज्यादातर आरोपी दलित हैं। बता दें कि मुफस्सिल थाना इलाके में देदौर गांव में नदी किनारे बसे कृष्णा नगर टोले में महादलित समाज के घरों को बुधवार रात आग के हवाले कर दिया गया था। आरोपियों ने मौके पर फायरिंग भी की थी।

बिहार सरकार में मंत्री रत्नेश सदा ने गुरुवार को घटनास्थल का जायजा लिया और पीड़ितों से बातचीत कर राहत मुहैया कराने एवं उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। टना की जांच के लिए पटना के अपर पुलिस महानिदेशक (विधि व्यवस्था) संजय सिंह, मगध रेंज के आईजी क्षत्रनील सिंह और कमिश्नर प्रेम सिंह मीणा गुरुवार दोपहर नवादा पहुंचे। डीएम-एसपी समेत विभिन्न पदाधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में बैठक कर पूरे हालात पर चर्चा की। बाद में तीनों अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया।

 

ये भी पढ़ें:बिहार में महादलितों के घर में आग पर सियासत तेज, तेजस्वी और मायावती ने क्या कहा

पूरा मामला जमीन विवाद में दबंगों द्वारा कृष्णा नगर टोले में स्थित महादलित परिवारों के घरों को फूंक दिए जाने, क्षतिग्रस्त करने एवं फायरिंग करने से जुड़ा है। घटना बुधवार की रात हुई थी। इसमें 10-12 बकरियों व कुछ मुर्गियों के झुलसने से मौत हो गई। हालांकि घटना में किसी व्यक्ति के घायल होने की खबर नहीं है।

पीड़ितों का आरोप है कि 30 से अधिक फूंस, मिट्टी एवं कच्चे ईंट से बने घरों को फूंक दिया गया, जिसमें पीड़ितों के घरों में रखा सारा अनाज, कपड़ा, चूल्हा, बर्तन, पंखा, डीजल पंपिंग सेट, रिक्शा, साइकिल आदि सारा सामान जलकर राख हो गया। घटना में एक बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। जिला प्रशासन द्वारा 21 घरों को फूंक देने एवं 13 घरों को क्षतिग्रस्त कर दिए जाने की पुष्टि की गई है। डीएम आशुतोष कुमार वर्मा एवं एसपी अभिनव धीमन ने बताया कि घटनास्थल पर मजिस्ट्रेट व पुलिसबलों की तत्काल प्रतिनियुक्ति कर दी गई है।

ये भी पढ़ें:बिहार में दबंगों ने जला डाले कई महादलितों के घर, फायरिंग का भी आरोप; फैला आक्रोश

इन्हें किया गया गिरफ्तार

नवादा कांड में गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के प्राण बिगहा गांव निवासी नंदू पासवान, महेश पासवान, अखिलेश कुमार, नंदू पासवान का बेटा रामनगीना, राजकुमार पासवान, अविनाश कुमार उर्फ अभिषेक कुमार, विक्रम पासवान, दीपक पासवान, मुकेश पासवान, वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के ठेरा सराय गांव निवासी विकास पासवान, काशीचक थाना क्षेत्र के उपरावां (वर्तमान निवास प्राण बिगहा) गांव निवासी पवन पासवान, नालंदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र के रघनाथपुर गांव निवासी दशरथ चौहान, रामशरण चौहान, बद्री चौहान एवं सिपाही चौहान शामिल हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें