Bihar Mahotsav Committee Hosts Grand Book Launch for Prasad Ratneshwar in Delhi मोतिहारी के प्रसाद रत्नेश्वर को ' साहत्यि श्री सम्मान ', Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsBihar Mahotsav Committee Hosts Grand Book Launch for Prasad Ratneshwar in Delhi

मोतिहारी के प्रसाद रत्नेश्वर को ' साहत्यि श्री सम्मान '

मोतिहारी के लेखक प्रसाद रत्नेश्वर की चार नई किताबों का विमोचन 17 मई को नई दिल्ली में बिहार महोत्सव समिति द्वारा आयोजित समारोह में किया गया। इस अवसर पर उन्हें 'साहित्य श्री सम्मान' से सम्मानित किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 18 May 2025 05:43 PM
share Share
Follow Us on
मोतिहारी के प्रसाद रत्नेश्वर को  ' साहत्यि श्री सम्मान '

मोतिहारी । दल्लिी में प्रवासी बिहारियों की एक प्रमुख सांस्कृतिक- साहत्यिकि संस्था बिहार महोत्सव समिति ने 17 मई को नई दल्लिी स्थित कन्स्टट्यिूशन क्लब ऑफ इंडिया के मंच पर अपने बैनर तले ' प्रसाद रत्नेश्वर पुस्तक लोकार्पण समारोह ' का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान, मोतिहारी के रहने वाले प्रसद्धि साहत्यिकार प्रसाद रत्नेश्वर की सद्य: प्रकाशित चार पुस्तकों का गणमान्य अतिथियों से विमोचन कराया। मौके पर प्रसाद रत्नेश्वर को 'सहत्यि श्री सम्मान' से विभूषित किया गया। सम्मान स्वरूप प्रतीक-चह्नि, अंगवस्त्रम व सम्मानजनक धनराशि भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह में प्रसाद रत्नेश्वर की चार किताबों बेचिरागी ( हन्दिी कविता - संग्रह), लड़कियों के कपड़े (हन्दिी ग़ज़ल- संग्रह ), निलही कोठी (पाँच मंचीय नाटकों का संग्रह) एवं थारु : वश्वि की एक नई सभ्यता (शोध - पत्र - संग्रह) का लोकार्पण संजय मयूख, सदस्य, बिहार विधान परिषद, पटना,डॉ. निवेदिता झा, प्रसद्धि कवयत्रिी व लेखिका, महेंद्र प्रसाद सिंह, वरष्ठि नाट्यकर्मी, नीरज कुमार, सहायक आयुक्त,एमसीडी, दल्लिी, तनवीर हसन,फल्मिकार ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर अपने सम्बोधन में संजय मयूख ने कहा कि प्रसाद रत्नेश्वर का साहत्यि वश्वि साहत्यि की धरोहर है। उनकी पुस्तकें अनमोल हैं जो भारतीय संस्कृति और चिंतन- धारा का प्रतिनिधत्वि करती हैं। डॉ. निवेदिता झा ने ,महेंद्र प्रसाद सिंह ,सहायक आयुक्त नीरज कुमार ,तनवीर हसन ,बिहार सेंट्रल के एमडी सुधाकर शरण ने उनकी लिखित पुस्तकों को जमकर सराहा। अतिथियों का स्वागत संस्थाध्यक्ष मोहन कुमार गुप्ता, संयोजक ई. राकेश कुमार, जन सम्पर्क अधिकारी राकेश कुमार वर्मा एवं उनकी टीम ने किया। साहत्यिकि - सत्र की अध्यक्षता साहत्यि अकादेमी पुरस्कार से सम्मानित साहत्यिकार अजित आजाद ने किया तो मंच का संचालन सुधाकर शरण ने किया। आरम्भ में मोनी झा ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।