19-Year-Old Girl Abducted in Kurseong Father Files FIR Against Seven Suspects Love Affair अररिया : 19 वर्षीय युवती को युवक ने बहला फुसला कर ले भागा, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur News19-Year-Old Girl Abducted in Kurseong Father Files FIR Against Seven Suspects Love Affair

अररिया : 19 वर्षीय युवती को युवक ने बहला फुसला कर ले भागा

कुर्साकांटा के एक गांव से 19 वर्षीय युवती को बहला-फुसला कर भगाने का मामला सामने आया है। युवती के पिता ने युवक समेत सात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। 14 मई को जब परिवार बाहर गया था, तब मो इश्तियाक...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 18 May 2025 05:47 PM
share Share
Follow Us on
अररिया : 19 वर्षीय युवती  को युवक ने बहला फुसला कर ले भागा

कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के एक गांव से 19 वर्षीय एक युवती को बहला फुसला कर भगा ले जाने का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर लड़की के पिता ने युवक सहित सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। लड़की के पिता ने बताया कि 14 मई को वे अपने परिवार के साथ बाहर गये हुए थे। मेरी बेटी आंगन में अकेली थी। इस बीच मौका पाकर डहुआबाड़ी के मो इश्तियाक बहला फुसला कर व अन्य कई तरह का प्रलोभन देकर अपने साथ लेकर फरार हो गया। जब देर शाम हमलोग घर आये तो आंगन में बेटी को नहीं देख कर खोजबीन करने लगे।

खोजबीन के क्रम में पता चला कि मो इश्तियाक ही मेरी बेटी को लेकर भागा है। यही नहीं घर में रखे 20 हजार रुपया व 20-25 भरी चांदी भी अपने साथ ले गई है। मेरी बेटी को भगाने में मो सारफिन, मो असीक, मो सिद्दिक नूरेसाा खातुन, सकीरा मरियम खातुन का शत प्रतिशत हाथ है। मुझे संदेह है कि मो इश्तियाक मेरी बेटी को किसी दूसरे के हाथ बेच सकता है या फिर किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है। इधर थानेदार अभिषेक कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टिया प्रेम प्रसंग का मामला है। प्राथमिकी दर्ज कर लड़की की बरामदी के लिए छापेमारी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।