Muzaffarpur to Use Advanced M-3 EVMs in Assembly Elections विधानसभा चुनाव में लगाई जाएगी आधुनिक एम थ्री ईवीएम, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur to Use Advanced M-3 EVMs in Assembly Elections

विधानसभा चुनाव में लगाई जाएगी आधुनिक एम थ्री ईवीएम

मुजफ्फरपुर में विधानसभा चुनाव के लिए नई ईवीएम एम-3 का उपयोग किया जाएगा। चुनाव आयोग ने 10,400 ईवीएम आवंटित किए हैं, जो 21 अप्रैल तक वेयरहाउस में पहुंच जाएंगे। 25 मई से इनकी जांच की जाएगी। यह ईवीएम अधिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 16 April 2025 12:53 AM
share Share
Follow Us on
विधानसभा चुनाव में लगाई जाएगी आधुनिक एम थ्री ईवीएम

मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। जिले में विधानसभा चुनाव में नई ईवीएम एम-3 का इस्तेमाल होगा। चुनाव आयोग ने इसके लिए 10,400 नए ईवीएम आवंटित किये हैं। 21 अप्रैल तक बीयू, सीयू और बीवीपैट वेयर हाउस में यह आ जाएगा। यह देश की सबसे उन्नत ईवीएम है।

चुनाव में मुजफ्फरपुर से समस्तीपुर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी व शिवहर को 5650 ईवीएम सेट भेजी जाएगी। इसके लिए आवश्यक तैयारी की जा रही है। बता दें कि पहलीबार बिहार विधानसभा चुनाव में सबसे उन्नत तकनीक की ईवीएम का उपयोग हो रहा है। इससे पहले उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश में इसका इस्तेमाल हो चुका है।

25 मई को ईवीएम की होगी जांच

नई ईवीएम का 25 मई से फर्स्ट लेवल चेकिंग किया जाएगा। यह 32 दिनों तक चलेगा। यह कार्य 25 इंजीनियरों की टीम के जिम्मे होगा। चुनाव से पहले एफएसएल किया जाता है। इसके बाद रैंडम जांच होती है। राजनीतिक दलों के सामने मॉक पॉल कराया जाता है। एम-3 ईवीएम पिछली ईवीएम की तुलना में अधिक सुरक्षा सुविधाओं से लैस है। इसमें अनधिकृत पहुंच और छेड़छाड़ को रोकने के लिए एन्क्रिप्शन और अन्य तकनीकी सुरक्षा उपाय शामिल हैं। एम-3 ईवीएम में मतदाता की पहचान को और मजबूत करने के लिए वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) को एकीकृत किया जा सकता है। वीवीपीएटी एक पर्ची छापती है जो मतदाता को यह सत्यापित करने की अनुमति देती है कि उनका वोट सही ढंग से दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।