Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरMuzaffarpur Reports Four New Dengue Cases Total Reaches 72 Amidst Health Department Laxity

डेंगू के चार नए मरीज मिले, संख्या हुई 72

मुजफ्फरपुर में डेंगू के चार नए मरीज मिले हैं, जिससे कुल मरीजों की संख्या 72 हो गई है। नए मरीज कांटी और मुशहरी के हैं। मुशहरी में 24 मरीजों की पुष्टि हुई है। फागिंग में स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 19 Sep 2024 12:26 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता जिले में डेंगू के चार नए मरीज मिले हैं। चार नए मरीजों के मिलने से डेंगू पीड़ितों की संख्या 72 हो गई है। नए मरीज कांटी और मुशहरी के हैं। मुशहरी में अब तक सबसे अधिक डेंगू के 24 मरीज मिल चुके हैं। डेंगू के नए मरीज मिलने के बाद भी प्रभावित इलाकों में फागिंग नहीं हुई है। डेंगू के लगातार मरीज मिलने के बाद फॉगिंग में स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम दोनों सुस्ती बरत रहे हैं।

राज्य स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के सिर्फ मेडिकल कॉलेजों में डेंगू के 739 मरीज मिल चुके हैं। एसकेएमसीएच में 56 मरीजों की पुष्टि जांच में हुई है। जिले में अब तक औराई में तीन, बोचहां में चार, गायघाट में 3, कांटी में 6, कटरा में 2, कुढ़नी में तीन, मोतीपुर में 1, मीनापुर में 14, मुशहरी में 24, मुरौल में 1, पारू में 1, सकरा में 2 और शहरी क्षेत्र में आठ डेंगू के मरीज मिले हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें