महुआ ने पातेपुर की टीम को 39 रनों से हराया
शुक्रवार को राम जानकी स्टेडियम में एलसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा मैच महुआ और पातेपुर के बीच खेला गया। महुआ ने 269 रन बनाए, जिसमें अमन ने नाबाद 131 रन बनाए। पातेपुर की टीम 230 रन बनाकर ऑलआउट हो...
सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। राम जानकी स्टेडियम लोहारगामा में शुक्रवार को एलसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा लीग मैच महुआ और पातेपुर की टीम के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पातेपुर की टीम ने महुआ को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। महुआ की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 269 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसमें अमन ने नाबाद 131 रन और कुणाल ने 52 रनों की बेहतरीन पारी खेली। पातेपुर की ओर से मनीष और प्रकाश ने दो-दो विकेट चटकाए। पहाड़ जैसा स्कोर का पीछा करने उतरी पातेपुर की टीम ने 19 ओवर तीन गेंदों में 230 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस तरह से महुआ मैच जीत लिया। पातेपुर की ओर से रजत ने 61 व रमेश ने 44 रनों का योगदान दिया। महुआ की ओर से बलवीर ने तीन और साहिल ने दो विकेट लिए। बेहतरीन प्रदर्शन पर अमन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर राम हिलस राय, पंकज कुमार सहित क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।