चैंबर में लगे स्वास्थ्य कैंप में 148 का इलाज
मुजफ्फरपुर में रविवार को अहमदाबाद के निजी हॉस्पिटल द्वारा ऑर्थो हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। इसमें 148 जोड़ों के दर्द से ग्रसित रोगियों का नि:शुल्क इलाज किया गया। योग्य चिकित्सकों ने सलाह दी और...

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। उत्तर बिहार वाणिज्य एवं उद्योग परिषद के सभाकक्ष में रविवार को अहमदाबाद के निजी हॉस्पिटल के तत्वावधान में ऑर्थो हेल्थ चेकअप कैंप लगा। इसमें जोड़ों के बीमारी से ग्रसित रोगियों का नि:शुल्क इलाज कर योग्य प्रशिक्षित डॉक्टरों ने सुझाव दिए। कैंप में शहर एवं आसपास के जिलों से रोगी पहुंचे थे। इसमें 148 जोड़ों के दर्द से पीड़ित रोगियों को उचित सलाह दी गई। चिकित्सकों में डॉ. विरल गोंडालिया, डॉ. जगदीश भास्कर, डॉ. स्वप्निल महाजन एवं फिजियो के डॉ. कुमार पीयूष आदि ने इलाज किया। मौके पर प्रमोद जाजोदिया, सज्जन शर्मा, रवि मोटानी, राजीव केजरीवाल, मनोज केजरीवाल, अरुण कुमार, पीयूष गोस्वामी, प्रियांशु मोदी, अरुण केजरीवाल आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।