Committee Formed for Family Pension Extension for Retired Municipal Employees in Muzaffarpur पेंशन में वृद्धि व अवधि विस्तार को लेकर नगर विकास ने गठित की समिति, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsCommittee Formed for Family Pension Extension for Retired Municipal Employees in Muzaffarpur

पेंशन में वृद्धि व अवधि विस्तार को लेकर नगर विकास ने गठित की समिति

मुजफ्फरपुर में नगर विकास एवं आवास विभाग ने सेवानिवृत निगम कर्मियों के पारिवारिक पेंशन के समय विस्तार के लिए समिति गठित की है। यह समिति नगर निगम कर्मचारियों के आंदोलन का परिणाम है। कर्मचारियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 27 April 2025 02:28 AM
share Share
Follow Us on
पेंशन में वृद्धि व अवधि विस्तार को लेकर नगर विकास ने गठित की समिति

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। निगम के सेवानिवृत कर्मियों के पारिवारिक पेंशन के समय विस्तार आदि को लेकर शनिवार को नगर विकास एवं आवास विभाग ने समिति गठित कर दी। अपर सचिव वर्षा सिंह की अध्यक्षता में गठित समिति में चार अन्य सदस्य शामिल हैं। इसे निगमकर्मियों के आंदोलन का असर माना जा रहा है। बीते शुक्रवार को पारिवारिक पेंशन समेत तीन सूत्री मांगों को लेकर निगमकर्मियों ने कार्यालय परिसर में प्रदर्शन किया था। नगर विकास एवं आवास विभाग के अवर सचिव राशिद इकबाल के मुताबिक प्रावधानों के तहत नगर निकायों के मृत या सेवानिवृत कर्मचारियों की पेंशन, पारिवारिक पेंशन की राशि में वृद्धि और अवधि विस्तार के संबंध में संशोधन पर विचार करने के लिए विभागीय स्तर पर समिति का गठन किया गया है। इस बीच नगर निगम कामगार व कर्मचारी संघ के संयुक्त संघर्ष मोर्चा के महामंत्री सतेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि संबंधित मामले को तकनीकी प्रक्रिया में उलझाया जा रहा है। प्रावधानों के विपरीत पारिवारिक पेंशन को बंद कर दिया गया है। कहा कि मांगें नहीं मानी गईं तो 28 अप्रैल को एकदिवसीय धरना के बाद 29 अप्रैल से बेमियादी भूख हड़ताल पर बैठेंगे। मोर्चा की मांगों में सातवां वेतनमान देने के अलावा बंद किए गए पारिवारिक पेंशन को फिर से चालू करने और संविदा पर कार्यरत कर्मियों के पारिश्रमिक में वृद्घि की मांग शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।