चेन स्नैचिंग गैंग के फरार शातिर की तलाश तेज
मुजफ्फरपुर में चेन स्नैचिंग गैंग के मास्टरमाइंड बिट्टू ठाकुर की तलाश जारी है। वह कटरा थाना क्षेत्र के धनौर गांव का निवासी है और अंडरग्राउंड हो गया है। हाल में गिरफ्तार तीन शातिरों से पूछताछ में उसका...

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चेन स्नैचिंग गैंग के फरार मास्टरमाइंड बिट्टू ठाकुर की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है। वह कटरा थाना क्षेत्र के धनौर गांव का रहने वाला है। अहियापुर इलाके में चेन स्नैचिंग और छिनतई की घटनाओं को अंजाम दे रहा था, लेकिन अब अपना ठिकाना बदलकर अंडरग्राउंड हो गया है। मिठनपुरा के बीएमपी-6 बागेश्वर मंदिर के पीछे लीची बगीचा से गिरफ्तार तीन शातिरों से पुलिस की पूछताछ में मास्टरमाइंड बिट्टू ठाकुर का नाम सामने आया था। इसके अलावा गैंग से जुड़े अन्य शातिरों के भी नाम सामने आए थे, जिनकी तलाश में आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की गई है, लेकिन सभी फरार मिले हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।