बरुराज मामले में पीएफआई के मो. अफरोज पर चार्जशीट
मुजफ्फरपुर में प्रतिबंधित आतंकी संगठन पीएफआई के सक्रिय सदस्य मो. अफरोज के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है। उन पर बरुराज में भर्ती और प्रशिक्षण शिविर संचालन का आरोप है। अफरोज ने विशेष कोर्ट में सरेंडर...

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। प्रतिबंधित आतंकी संगठन पीएफआई के सक्रिय सदस्य मो. अफरोज के विरुद्ध प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के विशेष कोर्ट में मंगलवार को चार्जशीट दाखिल की गई है। यह चार्जशीट मामले के आईओ व डीएसपी (पश्चिमी) सुचित्रा कुमारी ने दाखिल की। उसपर बरुराज में पीएफआई के भर्ती सह प्रशिक्षण शिविर संचालन से जुड़ाव का आरोप है। अफरोज पूर्वी चंपारण के मेहसी थाना के कसबा गांव का निवासी है। वह पीएफआई के फुलवारीशरीफ मॉड्यूल्स से जुड़ा रहा है। इस मामले में पुलिस अबतक अफरोज समेत पांच पर चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। मो. अफरोज पर सरकार के विरुद्ध युद्ध करना, युद्ध का प्रयास करना या उकसाना एवं गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम व आपराधिक षडयंत्र रचने की धाराओं में चार्जशीट की गई है।
मो. अफरोज ने बीते चार मार्च को विशेष कोर्ट में सरेंडर किया था। मामले में मंगलवार को विशेष न्यायालय में सुनवाई के लिए पूर्व से तिथि निर्धारित थी। शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में बंद मो.कादिर व अफरोज की मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग से प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के कोर्ट में पेशी कराई गई। इस मामले की अगली सुनवाई 27 मई को होगी। बेलाल की गिरफ्तारी से हुआ था खुलासा: एनआईए ने फुलवारीशरीफ मामले में चकिया थाना के हरपुर किशुनी गांव के मो.बेलाल उर्फ इरशाद को गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ में बरुराज के परसौनी में कैंप के संचालन का खुलासा हुआ था। उसकी निशानदेही पर एनआईए ने पांच फरवरी 2023 को बरुराज के परसौनी नाथ में मो. कादिर के घर पर छापेमारी की थी। इसके ही घर पर प्रशिक्षण कैंप संचालित हुआ था, जहां से संगठन से जुड़े पर्चे, बैनर, तलवार आदि जब्त हुए थे। एनआईए के इंस्पेक्टर विकास कुमार ने पांच फरवरी 2023 को बरुराज थाना में प्राथमिकी कराई थी। इसमें पांचों को नामजद आरोपित बनाया था। पीएफआई के सचिव समेत पांच पर हो चुकी है चार्जशीट: बरुराज कैंप मामले में सभी नामजद आरोपितों के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल हो गई है। इससे पहले पीएफआई के सचिव पूर्वी चंपारण जिला के चकिया थाना के कुअवां गांव के रेयाज मौरिफ उर्फ बबलू, उसके रिश्तेदार बरुराज थाना के परसौनी गांव के मो.कादिर अंसारी, मेहसी थाना के मोगलपुर गांव के याकूब खान उर्फ सुल्तान, चकिया थाना के हरपुर किशुनी गांव के मो.बेलाल उर्फ इरशाद के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल की गई थी। इसमें रेयाज मौरिफ व मो.कादिर के विरुद्ध अभियोजन चलाने की गृह विभाग से अनुमति मिली हुई है। याकूब खान उर्फ सुल्तान व बेलाल उर्फ इरशाद के विरुद्ध अभियोजन चलाने की अनुमति नहीं मिली है। वहीं गृह विभाग की अनुमति के बिना ही अफरोज के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।