Art Competition in Jamalpur Engages 300 Students जूनियर ग्रुप में संत कोलंबस और सीनियर ग्रुप में रीना कला केंद्र के बच्चों ने मारी बाजी, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsArt Competition in Jamalpur Engages 300 Students

जूनियर ग्रुप में संत कोलंबस और सीनियर ग्रुप में रीना कला केंद्र के बच्चों ने मारी बाजी

जमालपुर में रीना कला केंद्र द्वारा आयोजित विद्यालय स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ। प्रतियोगिता में संत माइकल हाई स्कूल, कोलिंस स्कूल, और अन्य 10 विद्यालयों के लगभग 300 बच्चों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरMon, 19 May 2025 01:29 AM
share Share
Follow Us on
जूनियर ग्रुप में संत कोलंबस और सीनियर ग्रुप में रीना कला केंद्र के बच्चों ने मारी बाजी

जमालपुर, निज प्रतिनिधि रीना कला केंद्र, जमालपुर की ओर से आयोजित विद्यालय स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का समापन रविवार को स्थानीय दलहट्टा दुर्गा मंदिर परिसर में समारोहपूर्वक किया गया। इस चित्रकला प्रतियोगिता में जमालपुर शहरी क्षेत्र के संत माइकल हाई स्कूल, कोलिंस स्कूल, नोट्रेडेम एकेडमी जमालपुर, पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय, जमालपुर, सरस्वती विद्या मंदिर, संत मेरी स्कूल, संत कोलंबस स्कूल, रेलवे इंटर कॉलेज जमालपुर सहित अन्य विद्यालयों से करीब 300 बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में कुल पांच वर्ग बनाए गए थे। जिसमें जुनियर ग्रुप में संत कोलंबस और सीनियर ग्रुप में रीना कला केंद्र के बच्चों ने बाजी मारी।

वहीं ग्रुप ए में रौनक कुमारी प्रथम, आरुषी कुमारी द्वितीय, आयुष राज तृतीय, ग्रुप बी में छाई गुप्ता प्रथम, मानसी कुमारी द्वितीय, निशांत कुमार तृतीय, ग्रुप सी में निशांत कुमार प्रथम, दिव्या भास्कर द्वितीय, अरिया सिंह तृतीय, ग्रुप डी में अदिति श्री प्रथम, नन्दनी कुमारी द्वितीय और नन्दनी कुमारी तृतीय हुई, जबकि ग्रुप ई के समूह में राजदी शर्मा प्रथम, दीपक कुमार द्वितीय और रणवीर कुमार तृतीय स्थान पर रहे। इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन जानिशा आर्ट एंड फिल्म स्टूडियो के निदेशक मो. ईशा उर्फ चंचल और केंद्र संचालक निशांत कुमार ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। मौके पर मो. ईशा ने कहा कि रीना कला केंद्र जमालपुर में कला को जिंदा रखने और बच्चों में कला के प्रति रुचि बनाने में समक्ष रही है। यह एक मुहिम की तरह जारी है। उम्मीद है कि आगे भी इसे जारी रखा जाएगा। निशांत कुमार ने बताया कि गर्मी छुट्टी चल रही है। ऐसे में बच्चों को मनोरंजन और कला की जानकारी के लिए समर कैंप का आयोजन किया जाने वाला है। तथा आगामी 20 मई से नृत्य, गायन और चित्रकारी प्रशिक्षण की शुरुआत की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।