Suspicious Death of 13-Year-Old Boy Found Hanging in Kahalgaon संदिग्ध हालत में पंखे से लटका मिला किशोर का शव, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsSuspicious Death of 13-Year-Old Boy Found Hanging in Kahalgaon

संदिग्ध हालत में पंखे से लटका मिला किशोर का शव

कहलगांव के एलसीटी घाट रोड पर एक डॉक्टर के मकान में 13 वर्षीय हरिनंदन कुमार का शव संदिग्ध स्थिति में पंखे से लटका मिला। किशोर अपने चाचा के साथ रह रहा था। डॉक्टर ने बताया कि सुबह नाश्ता करने के बाद वह...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 19 May 2025 01:28 AM
share Share
Follow Us on
संदिग्ध हालत में पंखे से लटका मिला  किशोर का शव

कहलगांव, निज प्रतिनिधि कहलगांव शहर के एलसीटी घाट रोड में डॉ. दिगंबर सिंह की गली में एक डॉक्टर के मकान में एक 13 वर्षीय किशोर का शव संदिग्ध हालत में पंखे से लटका मिला है। उक्त किशोर की पहचान अमडंडा थाना क्षेत्र के देवानंद पासवान के 13 वर्षीय पुत्र हरिनंदन कुमार के रूप में हुई है। उक्त किशोर अपने चाचा डॉ. दिनेश कुमार के साथ कुछ दिनों से रह रहा था। वह नवमी कक्षा का छात्र था। डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि मेरे जुड़वां बड़े भाई का पुत्र गांव में पढ़ाई-लिखाई नहीं करता था। भाभी के कहने पर अपने साथ ले आया था।

सुबह साथ में नाश्ता किया और मैं आईएमए के कार्यक्रम में शामिल होने चला गया। 4 बजे वापस घर लौटा तो मुख्य गेट भीतर से बंद था। आवाज देने पर नहीं खुला तो बगल के गेट को धक्का दिया तो खुल गया। भीतर जाकर देखा तो हरिनंदन पंखे से लटका हुआ मिली। इसकी सूचना कहलगांव थाना को दी। बताया कि हरिनंदन पब जी खेल का आदी था। हालांकि कहलगांव पुलिस ने किसी भी घर के अंदर प्रवेश करने नहीं दिया है। इस संदर्भ में कहलगांव थानाध्यक्ष अतुलेश कुमार ने बताया की प्रथम दृष्टिया आत्महत्या प्रतीत होता है। पुलिस हत्या के बिंदु पर भी जांच कर रही है। एफएसएल की टीम ने भी जांच किया है। परिजनों के द्वारा अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ। आवेदन के आलोक में कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।