Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरBihar University Honors Teachers at Research Scholars Ceremony

हिन्दी विभाग के शिक्षकों का हुआ सम्मान

मुजफ्फरपुर में बीआरएबीयू के हिन्दी विभाग ने शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया। समारोह में प्रो. सुधा कुमारी ने अध्यक्षता की। मानविकी संकायाध्यक्ष ने शिक्षकों के मार्गदर्शन की महत्ता पर जोर दिया। शोध...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 19 Sep 2024 03:03 PM
share Share

मुजफ्फरपुर। बीआरएबीयू के हिन्दी विभाग में गुरुवार को शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता प्रो. सुधा कुमारी ने की। शोध-पाठ्य कार्य पूर्ण होने के अवसर पर पैट-2020 के माध्यम से नामांकित शोधार्थियों ने इस कार्यक्रम को आयोजित किया। मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो. सतीश कुमार राय ने कहा कि शिक्षकों का सम्मान तब होता है जब विद्यार्थी उनके द्वारा बताए गए मार्ग का अनुसरण कर स्वयं का एवं देश-समाज के भविष्य का निर्माण करता है। प्रो. कल्याण कुमार झा ने शोधार्थियों को बेहतर शोध के लिए प्रेरित किया। प्रो. प्रमोद कुमार ने शोध में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के प्रति शोधार्थियों को सचेत किया। विभागाध्यक्ष प्रो. सुधा कुमारी ने कहा कि शोध में नैतिकता का ध्यान रखा जाना चाहिए। यह शोध की गुणवत्ता के लिए अपरिहार्य है। कार्यक्रम को प्रो. आशा कुमारी, डॉ. वीरेंद्र नाथ मिश्र, डॉ. राकेश रंजन, डॉ. सुशांत कुमार, डॉ. संध्या पांडेय, डॉ. साक्षी शालिनी ने भी संबोधित किया। संचालन मुकेश कुमार व धन्यवाद ज्ञापन सत्यम कुमार ने किया। शोधार्थियों में बबली, पल्लवी, अमित आनंद, कंचन, अमित, मासूम, बैजू, ममता, भोला पंजियार, पूजा प्रियदर्शी, प्रियंका, राकेश, राम कृष्ण आदि ने अपनी प्रस्तुति दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें