Bihar Universities Fail to Participate in New Education Policy Saarthi Program बिहार के 16 विवि के छात्र नहीं बन सके नई शिक्षा नीति के सारथी, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsBihar Universities Fail to Participate in New Education Policy Saarthi Program

बिहार के 16 विवि के छात्र नहीं बन सके नई शिक्षा नीति के सारथी

मुजफ्फरपुर में, बिहार के 16 विश्वविद्यालयों के छात्रों को नई शिक्षा नीति के सारथी कार्यक्रम में चयनित नहीं किया गया। केवल नालंदा मुक्त विवि के 12 छात्रों को इस योजना में शामिल किया गया है। सारथी छात्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 17 May 2025 06:14 PM
share Share
Follow Us on
बिहार के 16 विवि के छात्र नहीं बन सके नई शिक्षा नीति के सारथी

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू सहित बिहार के 16 विश्वविद्यालयों के छात्र नई शिक्षा नीति के सारथी नहीं बन सके। यूजीसी ने उन सभी विश्वविद्यालयों की सूची जारी कर दी है, जिनके छात्र सारथी बनाये गये हैं। बिहार से सिर्फ नालंदा मुक्त विवि का ही चयन इस योजना में हुआ है। इसके 12 छात्र सारथी योजना के तहत चुने गये हैं। नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद यूजीसी ने यह सारथी योजना शुरू की थी। सारथी योजना में चुने गये छात्र विश्वविद्यालय और कॉलेजों के छात्रों को नई शिक्षा नीति के बारे में बतायेंगे और इससे कैसे शैक्षिक लाभ मिल सकता है इसके बारे में जागरूक करेंगे।

यूजीसी ने विश्वविद्यलायों की शैक्षिक स्थिति और आधारभूत संरचना को देखकर सारथी योजना के लिए उनका चयन किया है। यूजीसी के तहत शुरू हुई इस योजना में चयनित सारथी अन्य छात्रों को करियर के बारे में भी गाइड करेंगे। सारथी योजना का उद्देश्य नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षा के क्षेत्र में किये जाने वाले बदलावों को छात्रों तक पहुंचाना है। कैंपस में जो भी छात्र प्रथम वर्ष में आयेंगे उन्हें विशेष तौर पर नई शिक्षा नीति के बारे में बताया जायेगा। इसके अलावा सारथी योजना के तहत चुने गये छात्र विवि और कॉलेजों के अन्य छात्रों से नई शिक्षा नीति के बारे में फीडबैक लेंगे और उसे विश्वविद्यालय के अधिकारियों तक पहुचायेंगे। इस फीडबैक को विवि प्रशासन यूजीसी को भेजेगा। सारथी योजना के तहत चयनित छात्र नई शिक्षा नीति के ब्रांड अंबेस्डर के तौर पर काम करेंगे। हर सेमेस्टर में यह छात्रों को नई शिक्षा नीति के बारे में जानकारी देंगे। साथ ही, सोशल मीडिया के माध्यम से भी ये छात्रों को नई शिक्षा नीति के तहत हुए बदलावों की जानकारी साझा करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।