सरस्वती विद्या मंदिर, मुंगेर के छात्र-छात्राओं को सीबीएसई परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर मिला सम्मान
मुंगेर के सरस्वती विद्या मंदिर में सीबीएसई द्वारा आयोजित 2025 की दसवीं और बारहवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में छात्र-छात्राओं की उत्कृष्ट सफलता पर समारोह आयोजित किया गया। विद्यालय के सचिव और...

मुंगेर, एक संवादाता। सीबीएसई द्वारा आयोजित वर्ष 2025 की दसवीं एवं बारहवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में सरस्वती विद्या मंदिर (पुरानीगंज), मुंगेर के छात्र-छात्राओं के उत्कृष्ट सफलता पर विद्यालय में समारोह आयोजित कर छात्र छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। विद्यालय के सचिव अशोक कुमार ने कहा कि हम जैसा सोचते और परिश्रम करते हैं, सफलता हमें उसी के अनुरुप मिलती है। जीवन में अनुशासन, पढ़ाई के प्रति सच्ची निष्ठा और लगन से सफलता अवश्य मिलती है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार सिंह ने कहा कि उत्कृष्ट सफलता छात्र-छात्राओं के सतत परिश्रम का परिणाम है। इस सफलता में गुरुजनों के साथ-साथ माता-पिता का भी महत्वपूर्ण योगदान है।
माता-पिता अपने सुख का त्याग कर बच्चों के विकास के लिए पूर्ण समर्पण के साथ पढ़ाई में सहयोग देते हैं। ऐसे बच्चे अच्छे परिणाम लाते हैं। अनुभव कथन में छात्रा निधि सागर और छात्र आयुष राज ने कहा कि प्रारंभ में की गई मेहनत आगे की सफलता सुनिश्चित करती है। इसमें विद्यालय का वातावरण और गुरुजनों का मार्गदर्शन सहायक है। अतिथि परिचय आचार्य विधान कुमार द्वारा एवं मंच संचालन आचार्य नवनीत चन्द्र मोहन द्वारा किया गया। पुरस्कृत हुए छात्र-छात्राएं - कक्षा-दसवीं - अंकित राज 96%, आत्मन सिंह 95.4%, आरव कुमार 94.8%, श्रेय राज 93.2%, अभिआर्यन 91.6%, आयुष राज 91.6%, नैतिक अग्रवाल 91.2%, आर्यन तिरियार 90.6%, हर्षित राज 90.6%, आकाश राज 90.4 %, आयुष राज 90.4%, निर्मल राज 89.6 % कक्षा-बारहवीं - निधि सागर 92.6%, आदित्य शर्मा 88.6%, अनुभव कुमार 85.6 %, शिवराज 82.6%, पंखुरी कुमारी 81.6% विद्यालय के उपप्रधानाचार्य अमन कुमार सिंह, बालिका खंड की प्रभारी प्रधानाचार्या राखी कुमारी समस्त आचार्य एवं आचार्या ने छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया एवं आगे की सफलता के लिए शुभकामनाएँ एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।