Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरNCP Demands High-Level Inquiry into Illegal Land Allotment by Municipal Corporation in Munger

जमीन के अवैध आवंटन को रद्द कर हो उच्चस्तरीय जांच

मुंगेर में एनसीपी के महासचिव संजय केशरी ने डीएम से मांग की है कि नगर निगम द्वारा अवैध तरीके से आवंटित जमीन की उच्चस्तरीय जांच की जाए। उन्होंने बताया कि खास महाल की जमीन को एक पार्षद प्रतिनिधि को दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरThu, 19 Sep 2024 06:46 PM
share Share

मुंगेर, निज संवाददाता : नगर निगम द्वारा किए गए जमीन के अवैध आवंटन को रद्द कर इसकी उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता संजय केशरी ने डीएम से की है। गुरुवार को पांच सदस्यीय शिष्टमंडल के साथ संजय केशरी ने डीएम को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि बस स्टैंड के समीप खास महाल की जमीन को नगर निगम प्रशासन द्वारा अवैध तरीके से एक वार्ड पार्षद प्रतिनिधि को आवंटित कर दिया गया है। उस जमीन पर गरीबों के लिए बने समरसेबुल प्याऊ को घेर कर स्टॉल का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने अवैध तरीके से आवंटित जमीन का उच्च स्तरीय जांच करा कर आवंटन रद्द करने की मांग की है। शिष्टमंडल में मो.आलम, सखीचंद यादव, रामविनय मालाकार एवं आजाद शर्मा शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें